October 19, 2024

ख़बरे टी वी – संपूर्णक्रांति दिवस के मौके पर अखील भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर जिले भर में अखील भारतीय किसान महासभा द्वारा जलाआ गया तीन कृषि कानला कानून के प्रति, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा सदन में अलोकतांत्रिक तरीकों से तीन कृषि काला कानून पास कराया जो कानून को 26 नबंवर 2020 अमल मे लाया गया था,जिसका विरोध पुरे देश भर मे शुरू हुआ जो आज…..


* तीन कृषि काला कानून रद्द करो!
* एम एसपी पर कानून लाओ !
* कार्पोरेटरों से यारी किसानों से गद्दारी नहीं चलेगा!
* जो किसान विरोधी है,वह देशद्रोही है !

ख़बरे टी वी – ९३३४५९८४८१- संपूर्णक्रांति दिवस के मौके पर अखील भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर जिले भर में अखील भारतीय किसान महासभा द्वारा जलाआ गया तीन कृषि कानला कानून के प्रति !
बिहार शरीफ में मीडिया को संबोधित करते हुए ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के जिलासचिव कॉमरेड रामदेव चौधरी,व इनौस के जिलाध्यक्ष सह राज्परिषद सदस्य कॉमरेड विरेश कुमार,ने
कहा की आज 05 जून 2021 को तीन कृषि काला कानून के खिलाफ अखील भारतीय संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नालंदा में अखील भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं के द्वारा बिहारशरीफ,थरथरी,हिलसा,इसलामपुर,वेन में तीन कृषि काला कानून के प्रति को जलाआ गया !
05 जून 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा सदन में अलोकतांत्रिक तरीकों से तीन कृषि काला कानून पास कराया जो कानून को 26 नबंवर 2020 अमल मे लाया गया था,जिसका विरोध पुरे देश भर मे शुरू हुआ जो आज 6 माह से भी जादा हो गए,तीन कृषि काला काला कानून का विरोध करते हुए हमारे देश के लगभग 1000 से जादा किसान अपने प्राण न्योछावर कर दिए पर दे की निरंकुश सरकार सिर्फ अडानी अंबानी के लिए अपने देश के हर संपत्ति को पुंजिपतियों के हवाले कर दिए हैं

सिर्फ अपने फायदा के लिए जो देश के आमजनों को बेवकूफ के बराबर है।
आगे श्री चौधरी ने कहा कि तीन कृषि काला कानून का विरोध करते हुए हमारे अन्यदाता को छ माह से उपर हो गए हैं पर सरकार
हिटलरशाही सरकार के कान मे जू तक नहीं रेंग रहा है!
05 जून 2020 को ससंद में विपक्ष को ठेगां दिखाते हुए यह कानून को पास कर लिया गया था इन आतंकवादियों द्वारा जिस कानून को पुरे देश हीं सिर्फ नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हुआ है पर भारत सरकार को शर्म नहीं आ रही है।


  1. हम उस वक्त तक इस कानून के खिलाफ लड़ेगें जबतक यह काला कानून रद्द नहीं होगा।

Other Important News