November 24, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार बोल रहा हूं…. नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रेलवे डीआरएम दानापुर को फोन कर इस्लामपुर-खुदागंज-नटेसर रेल लाइन में लगभग आधा दर्जन से अधिक जगहों पर रेलवे अंडर पास गहरा रहने के कारण जलमग्न हो जाने की समस्या को यथाशीघ्र निराकरण करवाने का निर्देश दिया…….और क्या क्या कहा….

 

*हेलो ! डीआरएम साहब (दानापुर रेलवे) ! नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार बोल रहा हूं….
नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रेलवे डीआरएम दानापुर को फोन कर इस्लामपुर-खुदागंज-नटेसर रेल लाइन में लगभग आधा दर्जन से अधिक जगहों पर रेलवे अंडर पास गहरा रहने के कारण जलमग्न हो जाने की समस्या को यथाशीघ्र निराकरण करवाने का निर्देश दिया है।

सांसद श्री कुमार ने बताया कि इस रूट पर आधा दर्जन से अधिक अंडरपास जलमग्न हो गया है इसे यथाशीघ्र युद्ध स्तर पर अस्थाई पंप या बाटर ड्रेनेज के माध्यम से अभिलंब जमे पानी को हटाया जाए ताकि आम आवाम को सुगम आवा-गमन की व्यवस्था हो सके। ज्ञात हो कि इस रेलखंड पर
1) इस्लामपुर राजगीर सड़क से मेहंदी कला ग्राम में जाने वाली सड़क में बना रेलवे का अंडरपास खुदागंज स्टेशन के नजदीक पानी से भरा हुआ है
2) इस्लामपुर राजगीर सड़क से बरदाहा भंवरी डी मीना बाजार जाने वाली सड़क में बरदाहा पंचायत सरकार भवन के पास बना रेलवे का अंडर पास पानी से भरा हुआ है
3) इस्लामपुर राजगीर सड़क से महमूदा ग्राम तक जाने वाली सड़क के बीच बना अंडरपास इस्लामपुर खुदागंज राजगीर सड़क के नजदीक इसमें भी पानी भरा हुआ है
4) इस्लामपुर खुदागंज राजगीर एनएच पथ से कोचरा मदार गंज जेठाना जाने वाली सड़क के बीच बने रेलवे का अंडरपास में भी पानी भरा है।
5) इस्लामपुर खुदागंज राजगीर एनएच पथ से केवाली होते गौरव मदार गंज ग्राम तक जाने वाली सड़क के बीच केवाली ग्राम से बैराग राम के बीच बना अंडरपास में भी पानी भरा है।

सांसद श्री कुमार ने बताया कि इससे लगभग एक दर्जन के आसपास पंचायत प्रभावित है उन्होंने इसका स्थाई समाधान के लिए लोकसभा में दिनांक 27/11/2019 को इस बात को मजबूती से उठा चुके है। इस अंडर पास के बनने से जहां बरसात के दिनों में 8 से 9 फीट पानी भर जाता है वहीं किसानों का हार्वेस्टर, ट्रैक्टर आदि मशीनरी चीजो का आवागमन नही हो पाता है। यह समस्या सिर्फ मेरे संसदीय क्षेत्र की नहीं बल्कि पूरे देश की है इस पर लोकसभा के स्पीकर माननीय ओम बिरला जी ने भी अपनी सहमति दी थी।
फोन पर बात करने के क्रम में डीआरएम दानापुर ने तुरंत कार्रवाई करने का भरोसा माननीय सांसद को दिया।

Other Important News