October 19, 2024

ख़बरे टी वी – जन स्वास्थ्य अधिकार संघर्ष मोर्चा बिहार के तहत जन स्वास्थ्य अधिकार संघर्ष मोर्चा नालंदा गठित 9 सदस्य कमेटी का निर्माण चंद्रशेखर प्रसाद जिला संयोजक व तथा सतेंद्र कृष्णन एडवोकेट प्रारूप निर्माण कमेटी के कन्वीनर बने स्वास्थ्य विभाग के अंदर बढ़ते भ्रष्टाचार एवं बिहार सरकार की चुप्पी और नाकामी ने बिहार को लूटने और तड़प तड़प कर मरने पर मजबूर कर दिया….

 

जन स्वास्थ्य अधिकार संघर्ष मोर्चा बिहार के तहत
जन स्वास्थ्य अधिकार संघर्ष मोर्चा नालंदा गठित
9 सदस्य कमेटी का निर्माण
चंद्रशेखर प्रसाद जिला संयोजक व तथा सतेंद्र कृष्णन एडवोकेट प्रारूप निर्माण कमेटी के कन्वीनर बने
स्वास्थ्य विभाग के अंदर बढ़ते भ्रष्टाचार एवं बिहार सरकार की चुप्पी और नाकामी ने बिहार को लूटने और तड़प तड़प कर मरने पर मजबूर कर दिया इस करो ना कॉल ने बिहार सरकार की नाकामी को बेदर्दकर दिया कर दिया ऐसे तमाम सवालों को लेकर जन भावनाओं को देखते हुए नालंदा के अंदर भी इस मोर्चा के निर्माण के लिए विधिवत बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता चंद्रशेखर प्रसाद ने किया और संचालन राज किशोर प्रसाद ने किया बैठक को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि पूरे देश के अंदर ड्रग माफिया का राज है और बिहार के अंदर तो इसके खिलाफ करने वाला है ही नहीं आपने देखा करो ना कॉल में बिहार की जनता के गाढ़ी कमाई को करुणा के नाम पर मनमाने तरीके से लूटा तो लूटा हीउसके अस्मत को भी बेड पर तार-तार कर जांच में लूट पॉजिटिव नेगेटिव में लूट एक ही मोबाइल नंबर पर हजारों हजार लोगों का जांच का रिपोर्ट इस बात का प्रमाण यहांतक की मृत्यु का भी रिपोर्ट को गलत दिशा में ले जाने की भरपूर कोशिश की गई और जगह की बात तो छोड़िए माननीय मुख्यमंत्री जी का गांव कल्याण विभाग के एक महिला की अस्मत को पारस हॉस्पिटल में लूटता रहा तब तक जब तक कि उसकी मृत्यु न हो जाए औरउसके मर जाने के बाद जब उनकी बच्ची ने इस सवाल को उठाया तो उसके आवाज को ही कुचल दिया गया इस तरह की अकेले घटना नहीं है पूरे बिहार के अंदर दर्जनों घटनाएं इस तरह से घटी है लाशों को अंतिम संस्कार करने के लिए बोली लगाई जाती रही श्मशान में कब्र में लूटा जाता रहाआप अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं जब मुख्यमंत्री के गांव के एक परिवार का यह हाल है तो मंत्री विधायक की कौन हस्ती कि कोई सवाल उठा सके और इसकी जांच करवा सके यदि बिहार सरकार के अंदर कुछ भी जमीर ब चरहा है तो इन तमाम सवालों के ऊपर हमारा इस संघर्ष मोर्चा द्वारा हम लोग मांग करते हैं कि इन तमाम घटनाओं की सीबीआई से जांच कराई जाए और जो भी दोषी पाए जाएं उनको कठिन से कठिन सजा दी जाए आप जानते हैं नालंदा जिला के अंदर सैकड़ों फर्जी जांच घर चल रहे हैं एक्स-रे और सिटी स्कैन भी फर्जी चल रहे हैं लेकिन किसी भी जिले के अधिकारियों की हिम्मत नहीं कि इसकी जांच कर कार्रवाई कर सके और उन्हें दंडित कर सके दंडित करने की तो बात छोड़िए खुद सदर अस्पताल का एक्सरे मशीन वेंटीलेटर सिटी स्कैन इत्यादि जितने भी
उपकरण है उन सब को खराब करके छोड़ दिया जाता है ताकि मनमानी तरीके से फर्जी जांच घरों से पैसा वसूला जा सके और गरीब जनता उसके जाल में जाकर लूटते रहे हमारा संघर्ष मोर्चा यही चाहता है कि जो भी यहां सदर अस्पताल का मामला हो पावापुरी अस्पताल का मामला हो और जिले के अंदर जितने भी पीएससी अस्पताल हैं तमाम जगहों के ऐसी तकनीक उपकर्म को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए ताकि तमाम लोगों का इलाज सुविधाजनक और कम कीमत में हो सके उनके बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके और रोग से निजात पा सके 9 सदस्य कमेटी में राज किशोर प्रसाद मोहम्मद जाहिद अंसारी पाल बिहारीलाल परमेश्वर प्रसाद डॉ मनोज कुमार सिंह सत्येंद्र कृष्णम एडवोकेट रामदेव चौधरी मोहम्मद अब्दुल्ला और चंद्रशेखर प्रसाद को शामिल किया गया है जन स्वास्थ्य अधिकार संघर्ष मोर्चा नालंदा की अगली बैठक में संघर्ष के तमाम सवालों मोर्चा के प्रारूप एवं इसके पदाधिकारियों का विधिवत चयन किया जाएगा तथाजन स्वास्थ्य अधिकार संघर्ष मोर्चा नालंदा जिले के तमाम बुद्धिजीवियों समाजसेवियों तथा ईमानदारी पूर्वक अपने जीवन को समाज के लिए अर्पित करने वाले चिकित्सकों से विनम्रता पूर्वक आग्रह करती है कि इस दिशा में आगे बढ़ने की ओर अग्रसर होने की ओर तथा तमाम लोग सरकारी मान्यता प्राप्त सभी चिकित्सा संस्थानों से लाभ उठा सकें बैठक को पालबिहारी लाल मोहम्मद जाहिद अंसारी सतेंद्र कृष्णम डॉ मनोज कुमार सिंह परमेश्वर प्रसाद रामदेव चौधरी मोहम्मद अब्दुल्ला आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए जिस तरह से पूरे बिहार के अंदर घटनाएं क्रोना काल में घटित हुई हैं वैसे तमाम घटनाओं का जिक्र करना भी हम लोगों को शर्म आती है शर्म से झुक जाते हैं लेकिन करने वाले और करवाने वाले को आज तक शर्म नहीं आया उनका जमीर जो है नहीं जागा उन्होंने अपने को बेच डाला है बैठक के प्रारंभ होते ही मोर्चा के तमाम सदस्यों ने करो ना वैश्विक महामारी के वजह से जो जो भी हमारे बीच नहीं रहे चाहे वह किसान हो मजदूर हूं बुद्धिजीवी हूं डॉक्टर हो इंजीनियर हो पुलिस पदाधिकारी हो सिविल पदाधिकारी नेता और राजनेता हो उन तमाम लोगों के प्रति 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा मोर्चा के तमाम सदस्यों ने प्रार्थना किया कि ईश्वर उनके दुख की इस घड़ी में परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें उन तमाम लोगों के प्रति कमेटी के सदस्यों ने भाव विह्वल होकर पुष्प अर्पित की।

Other Important News