October 19, 2024

ख़बरे टी वी – एक सप्ताह से लगातार भारी वर्षा से एवं पंचाने नदी के अलावे अन्य नदियों में आई पानी से भारी तबाही सैकड़ों परिवार हुए बेघर किसानों के कई फसलें एवं धान के बीज समाप्त बेघर हुए परिवारों को दो लाख रुपया तत्काल देने की मांग बाढ़ पीड़ित परिवारों को कच्चा राशन एवं तत्काल बाढ़ पीड़ित कोड के अनुसार अभिलंब सहायता देने की मांग……

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – एक सप्ताह से लगातार भारी वर्षा से एवं पंचाने नदी के अलावे अन्य नदियों में आई पानी से भारी तबाही
सैकड़ों परिवार हुए बेघर किसानों के कई फसलें एवं धान के बीज समाप्त
बेघर हुए परिवारों को दो लाख रुपया तत्काल देने की मांग
बाढ़ पीड़ित परिवारों को कच्चा राशन एवं तत्काल बाढ़ पीड़ित कोड के अनुसार अभिलंब सहायता देने की मांग
महामारी के संभावित खतरों को देखते हुए तमाम निरोधक कार्रवाई की मांग तथा पशुधन की सुरक्षा हेतु दवा एवं पशु चारा का वितरण करने की मांग करते हुए बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णन मोहम्मद जाहिद अंसारी एवं चंद्रशेखर प्रसाद और किसान नेता महेंद्र प्रसाद ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि

पूरे जिले के अंदर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया तथा सैकड़ों बेघर हो गए पूरे जिला की तो बात छोड़िए बिहारशरीफ शहर के अंदर कई इलाके जलमग्न हो गए मुगल कुआंसे सोहसराय गोला पर तक सड़क पर पानी बहने लगा कई घरों में पानी घुसा सोहडी सलेमपुर का यही हाल रहा सिंगाराघाट का इलाका पूरा जलमग्न हो गया एवं अन्य इलाकों में काफी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है राहुल प्रखंड के धमा सॉन्ग गांव के सकलदेव यादव का घर पूरा ध्वस्त हो गया गिरिया प्रखंड के राइतर गांव में कई परिवारों का घर ध्वस्त हुआ बिंद एवं अस्थावां मैं कई परिवार प्रभावित हुए

जिले के कोई प्रखंड बाकी नहीं रहा जहां तबाही नहीं मची हो
फरीदागांव में कई घरों को भारी वर्षा से ध्वस्त होना पड़ाकर दिया उक्त नेताओं ने बताया कि में दो परिवारों का मकान ध्वस्त होने का मामला हो चाहे चमारी पासवान का घर ध्वस्त होने का मामला हो बाजार के एक मकान का पूरा धन थाने का मामला इन तमाम जगहों को मिलाकर पूरे जिले के अंदर सैकड़ों परिवार बेघर हो गए उनका रोजी-रोटी छिन गया उनके रहने की व्यवस्था नहीं है उनके परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं किसानों के धान के बीज एवं अन्य कई तरह के सब्जियां फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है ऐसी परिस्थिति में उक्त नेताओं ने बेघर हुए परिवारों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की जिसके अंदर कम से कम डेढ़ लाख नगद देने का एवं किसानों को प्रति 25000 से ₹30000 देने का मांग किया है बाढ़ से तबाही को देखते हुए महामारी से बचाव हेतु ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव पशुधन के लिए चारा की व्यवस्था कटे हुए सड़क का अविलंब मरम्मत, की जाए
पानी में डूब कर मर गए व्यक्तियों को सरकार मुआवजा दे
पहले कोरोन का मार दसरा लॉकडाउन कमार, तीसरा बाढ़ का मार ।

Other Important News