October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने बिहार शरीफ आशा नगर निवासी किसे बीपीएसी में कंप्लीट होने पर उनके घर जाकर पौधा एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, अच्छी तमिल देकर बीपीएससी कंप्लीट करवारया इससे संदेश जाता है कि दबे कुचले समाज या आर्थिक रूप रूप से कमजोर व्यक्ति भी अगर हौसला बुलंद हो तो आईएएस, आईपीएस, वीपीएस जै

बीपीएसी कंप्लीट राजा कुमार को सम्मानित किया:-अनिल कुमार अकेला 


 नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने बिहार शरीफ आशा नगर निवासी विशुन साहू के पुत्र राजा कुमार बीपीएसी में कंप्लीट होने पर उनके घर जाकर पौधा एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया
श्री अकेला ने बताया राजा कुमार के पिता गरीब घराने से आते हैं इसके बावजूद उनका हौसला बुलंद रहने के कारण अपने पुत्र को शिक्षा की अच्छी तमिल देकर बीपीएससी कंप्लीट करवारया इससे संदेश जाता है कि दबे कुचले समाज या आर्थिक रूप रूप से कमजोर व्यक्ति भी अगर हौसला बुलंद हो तो आईएएस, आईपीएस, वीपीएस जैसे पद पर काबिज हो कर बिहार राज्य एवं देश की सेवा कर सकते हैं।
नालंदा जिला खुदरा व्यवसायिक संघ के जिला अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता ने कहा राजा कुमार सिर्फ परिवार का ही नाम रोशन नहीं बल्कि शहर का भी नाम रोशन किया।
बिहार शरीफ युवा तैलिक साहू सभा के महानगर अध्यक्ष रोशन कुमार ने कहा कि हमारे समाज में अच्छी शिक्षा तमिल की ओर लोग बढ़ रहे हैं जिसका परिणाम है कि हमारे समाज में बिहार शरीफ में राजा कुमार बीपीएसी कंप्लीट कर समाज का नाम रौशन किया।


सम्मानित करने वाले इस कार्यक्रम में नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिष्ठित व्यवसाई श्री केसरी चंद, महेश गुप्ता युवा तैलिक साहू सभा बिहार शरीफ के उपाध्यक्ष आशीष कुमार, महासचिव शिवम भारती शामिल थे।

Other Important News