October 19, 2024

ख़बरे टी वी – एनसीसी बिहार शरीफ के बैनर तले किसान कॉलेज सोहसराय में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 14 का आयोजन किया जा रहा है.

एनसीसी कैडेट है देश के भविष्य -कर्नल बंसल

 

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट  – 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के बैनर तले किसान कॉलेज सोहसराय में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 14 का आयोजन किया जा रहा है। 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के कमांडिंग ऑफिसर और इस कैंप के कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव बंसल ने आज कैडेटों के साथ स्वागत परिचय कार्यक्रम करते हुए बताया कि यह कैंप 10 दिनों तक चलेगा

एवं इस कैंप में अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज बाढ़, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी, किसान कॉलेज सोहसराय, जीडीएम कॉलेज हरनौत, रासबिहारी उच्च विद्यालय नालंदा के कुल 300 कैडेट 3 एनसीसी ऑफिसर 25 जूनियर कमीशन अफसर ,नॉन कमीशन ऑफिसर, 15 सिविल स्टॉप, एवं दो ऑफिसर कैंप में भाग ले रहे हैं ।

इस कैंप के डिप्टी कैंप कमांडेंट 5 बिहार बटालियन आरा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सत्यानंद ठाकुर होंगे। इस कैंप में पैरेड, फायरिंग, पीटी, नक्शा का प्रशिक्षण हथियार का प्रशिक्षण, योगा, फुटबॉल वॉलीबॉल, वाद विवाद, गीत नृत्य के प्रशिक्षण के अलावे अनुशासन एवं देशभक्ति का पाठ पढ़ाया जाएगा।


इस अवसर पर सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही, कैप्टन डॉ अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार, लेफ्टिनेंट अनुज कुमार, सूबेदार धनंजय सिंह ,भरत गुरुग, धर्मेंद्र भारद्वाज, नर बहादुर थापा, शाहनवाज खान, करनैल सिंह, संजीव कुमार, हवलदार सुशील कुमार, रमेश आले, अनिल थापा, संजीव कुमार, अशोक कुमार, विजय शंकर कुमार, सीनियर कैडेट गोपाल सिंह, विकास कुमार, वरुण कुमार, मोहित कुमार अंकित कुमार आदि लोग कैंप को चलाने में काफी मदद कर रहे हैं

Other Important News