November 22, 2024

#nalanda: पौधा रोपण हेतु जीविका द्वारा गढ्ढा खोदो अभियान शुरुआत, हरनौत में जीवीका लगाएगी 12 हजार 510 पौधें… जानिए

 

 

 

 

पौधा रोपण हेतु जीविका द्वारा गढ्ढा खोदो अभियान शुरुआत, हरनौत में जीवीका लगाएगी 12 हजार 510 पौधें

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) स्थानीय प्रखंड में जीवीका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार पासवान के नेतृत्व में गड्ढा खोदो अभियान चलाया । जिसमें क़रीब 15 सौ गड्ढे विभिन्न पंचायतों में जीविका दिदियां द्वारा खोदा गया।बीपीएम मो. आफ़ताब आलम ने बताया एक पखवाडा तक जीविका द्वारा गढ्ढा खोदो अभियान चलाया जायेगा। जिसमे वन विभाग, नालंदा से आगामी एक माह के अंदर पौधे का वितरण संभावित है l मिशन जल जीवन हरयाली के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाने का प्लान विभागों को दिया गया।

 

 

जिसमे जीविका नालंदा द्वारा 4 लाख 11 हज़ार 32 पौधों की मांग की गयी है ।
कहा पहले से गढ्ढा खोदने से ज़मीन के अंदर के कीटाणु, बैक्टीरिया जो पौधों को नुकसान पहुंचाते है उससे सुरक्षित रहती है तथा अचानक आये पौधों को वितरित करने और सही से लगाने कि प्रक्रिया को गति मिलती है।
बीपीएम ने कहा हरनौत के द्वारा कुल 12 हजार 510 पौधों की मांग वन प्रमंडल से की गयी है।जिसमे आम 2765सागवान,2075 ,महोगनी-1545,कटहल-785 ,अमरुद-1755 , शरिफा-455 ,आंवला – 660,निम्बू-1215,जामुन-220 ,अनार-865 और बेल 170 पौधे है । उन्होंने कहा इसके बेहतर रख रखाव के लिए चार से 4 से 5 ड्राप पॉइंट मेनेजर नियुक्त किये जाते है । उन्होंने कहा फ़िलहाल हरनौत प्रखंड में 67 ड्राप पॉइंट मेनेजर है ।जिनको पौधे के रख रखाव एवं मोबाइल एप में जीवित पौधों की एंट्री के लिए प्रोत्साहन राशी दी जाती है।

 

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार