#nalanda : जीविका दीदी को सब्जी हाट बनने से मिलेगा रोजगार मंत्री श्रवण कुमार…जानिए
जीविका दीदी को सब्जी हाट बनने से मिलेगा रोजगार मंत्री श्रवण कुमार…
ग्रामीण विकास व समाज कल्याण व खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्रवण ने किया जीविका ग्रामीण हाट का उदघाटन मौके पर डीडीसी भी रहे मौजूद…
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व समाज कल्याण व खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में जीविका समूह के द्वारा सूबे के लाखों परिवार का रोजगार मिल रहा, जीविका दीदी अब आत्मनिर्भर हो गई वे बिहार में छोटे छोटे उद्योग चलाकर अपने और अपने परिवार को आत्मनिर्भर बना रही है। ये सब सम्भव हुआ है बिहार के यसस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और मेहनत के कारण , ये बाते मंत्री कुमार ने नूरसराय पुराने प्रखंड कार्यालय के समीप जीविका ग्रामीण हाट की उदघाटन के दौरान कह रहे थे । वही उन्होंने कहा कि इस सब्जी हाट का बनने से सौकड़ों परिवार का रोजगार मिलेगा वही उन्होंने कहा नूरसराय मुखिया कृष्ण प्रसाद से कहा कि अगर सरकारी जमीन है, तो बाजार वाले का सब्जी बेचने वालों को अलग सब्जी हाट बनाया जाएगा। पहले गाँव मे लोग साहूकार से कर्जा ब्याज पर पैसा लेकर खेती व अन्य कार्य करते थे अब जीविका दीदी को साहूकार के कर्जा व्याज लेने की जरूरत नही है। वही इस अवसर पर जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है बिहार के विकास के शिल्पकार है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे में जो विकास का कार्य हुआ है । उसका अनुकरण अब दूसरे राज्य में हो रहा है चाहे वह मुख्यमंत्री साईकिल योजना हो या जल नल योजना वही इस अवसर नूरसराय पंचायत के मुखिया कृष्ण प्रसाद मनरेगा पदाधिकारी आशुतोष कुमार जीविका के आनन्द कुमार बबलू कुमार चिंटू कुमार पूर्व मुखिया रणधीर कुमार गुड्डू पांडेय राजेश पांडेय दीपक पासवान आदि लोग उपस्थित थे।