October 18, 2024

ख़बरें टी वी : बाबा मनी राम की समाधि पर लंगोट अर्पण करने पहुंचे जदयू के नेता गण, धर्म हमेशा मिलजुल कर रहना एक-दूसरे से प्रेम करना सिखाता है…

 

 

 

बाबा मनी राम की समाधि पर लंगोट अर्पण करने पहुंचे जदयू के नेता गण, धर्म हमेशा मिलजुल कर रहना एक-दूसरे से प्रेम करना सिखाता है :- मंत्री श्रवण कुमार

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप की आवाज ” … आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : बिहारशरीफ के संत शिरोमणि बाबा मणिराम के अखाड़े पर बाबा मणिराम के समाधि स्थल पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील कुमार विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव पूर्व विधान पार्षद राजू यादव ने लंगोट अर्पित किया।इस अवसर पर मंत्री श्री कुमार ने कहा संत शिरोमणि बाबा मणिराम बाबा की कृपा इतनी कि उनके दरबार से कोई खाली हाथ नहीं लौटता है….

 

 

 

सच्चे मन से मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है.बाबा मणिराम और मखदूम साहब में खूब दोस्ती थी. इस लिए बिहार शरीफ को सूफी संतों की नगरी भी कही जाती है नालन्दा विश्व को ज्ञान और शांति का संदेश देने वाली धरती रही है।बाबा मणिराम और महान सूफी संत मखदूम साहब में काफी गहरी दोस्ती यहां के लोगों के लिए आपसी सौहार्द का प्रतीक भी कहा जाता है। एक बार वे दीवार पर बैठकर दातून कर रहे थे….

 

 

 

तभी मखदुम साहब ने मिलने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने दीवार को ही चलने का आदेश दिया तो दीवार ही चलने लगी थी दोनों संतो की दोस्ती और गंगा जमुनी तहजीब की लोग आज भी मिसल देते हैं हमसभी बाबा मणिराम से बिहार में अमन,चैन शांति सद्भाव और आपसी भाईचारे की दुआएं मांगते हैं। बाबा मनिराम देश के लोकप्रिय एवं जनप्रिय नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को इतनी शक्ति प्रदान करे न्याय के साथ बिहार और

 

 

 

सुशासन का अनुकरणीय मांडल देश स्तर पर लागू कर सकें।जैसे बिहार की खिदमत बिगत वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं उसी प्रकार देश स्तर पर लोगों की खिदमत करने का अवसर मिल सकें हमारी सरकार बोलने में कम काम करने में ज्यादा विश्वास करती है किसी भी राजनैतिक पार्टी को धर्म की राजनीति से परहेज़ करना चाहिए भगवान सभी के होते हैं काम और जनता के खिदमत के बदौलत पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांत की राजनीति करनी चाहिए।

 

 

 

 

जनता काम करनें वाली सरकार को पसंद करती है चुनाव में वोट देकर आशीर्वाद देती है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव रंजीत कुमार त्रिनयन कुमार जनार्दन पंडित ,ई अजय पटेल, शशि भूषण प्रसाद प्रमोद कुमार ,प्रदुमन कुमार कुमार मंगलम ,महेश प्रसाद ,चंदन कुमार ,सनी पटेल ,

 

 

 

 

आदित्य कुमार पवन शर्मा ,शंकर साहू, परमेश्वर महतो ,अकाश कुमार काजल, मेंहरू प्रसाद ,राजेश गुप्ता, विकास मेहता संजीत यादव, कुणाल कुमार, राजा, प्रकाशदीप, उपेंद्र दिलवाला संजय कुशवाहा भवानी सिंह पंकज कुमार अर्णव आर्या अमित कु रिक्की।

 

 

Other Important News