September 20, 2024

ख़बरे टी वी – बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण देखते हुए जदयू कार्यालय बिहार शरीफ नालंदा में होने वाले आगामी 7 जनवरी की बैठक को तत्काल स्थगित कर दिया गया……. जानिए पूरी खबर

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट  – जदयू के जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर एवं प्रवक्ता डॉ शशिकांत कुमार टोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण देखते हुए जदयू कार्यालय बिहार शरीफ नालंदा में होने वाले आगामी 7 जनवरी की बैठक को तत्काल स्थगित कर दिया गया है ।

 

 

साथ ही श्री ठाकुर ने अपने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि इस ठंड और बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण से लड़ना है लोगों को जागरूक करना है सरकार के निर्देश का पालन करना है।

 

Other Important News