December 9, 2024

ख़बरे टी वी – कल का बिहार और आज का बिहार में काफी अंतर, नीतीश सरकार के 15 साल के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाएंगे जदयू पार्टी के लोग ……जानिए पूरी खबर

नीतीश सरकार के 15 साल के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाएंगे ~ जदयू पार्टी

Khabre Tv – 93345 98481 – सत्यम की रिपोर्ट – जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष श्री सिया शरण ठाकुर एवं प्रवक्ता डॉ शशिकांत कुमार टोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के 15 वर्षों कि समर्पित जनसेवा की शानदार उपलब्धि पर समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम अंबेर चिल्ड्रन पार्क बिहार शरीफ में दिनांक 24 नवंबर 2021 दिन बुधवार को किया जाएगा ।

जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्यों को बिहार में 15 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक जिला में किया गया है। इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता ब मुख्य वक्ता जिला के प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री बिहार श्री विजय कुमार चौधरी होंगे एवं

जिले के माननीय सांसद ,माननीय विधायक, माननीय विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, पार्टी के कार्यकारिणी के सदस्य उपाध्याय महासचिव सचिव प्रकोष्ठ के निवर्तमान अध्यक्ष एवं नीतीश कुमार एवं जदयू में आस्था रखने वाले कार्यकर्ता भाग लेंगे तथा सरकार के ” 15 साल बेमिसाल” कार्यों को घर – घर ही नहीं जन – जन तक पहुंच जाएंगे कल का बिहार और आज का बिहार में काफी अंतर दिख रहा है , हर क्षेत्र में विकास दिख रहा है बिहार का अनुकरण देश कर रहा है।

Other Important News