December 4, 2024

ख़बरे टीवी – जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जयंती रौशन गुप्ता तकनीकी जद(यू) नगर जिला अध्यक्ष बिहार शरीफ के नेतृत्व में तकनीकी जद(यू) के कार्यालय में मनाया, उन्होंने कभी हार ना माना और सभी कठिनाइयों को पार करते हुए बिहार के सत्ता को बहुत ही कुशलता पूर्वक संभाला जननायक कर्पूरी ठाकुर जी…..

जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जयंती रौशन गुप्ता तकनीकी जद(यू) नगर जिला अध्यक्ष बिहार शरीफ के नेतृत्व में तकनीकी जद(यू) के कार्यालय में मनाया, उन्होंने कभी हार ना माना और सभी कठिनाइयों को पार करते हुए बिहार के सत्ता को बहुत ही कुशलता पूर्वक संभाला जननायक कर्पूरी ठाकुर जी…..

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  आज दिनांक 24/01/2021 को जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जयंती रौशन गुप्ता तकनीकी जद(यू) नगर जिला अध्यक्ष बिहार शरीफ के नेतृत्व में तकनीकी जद(यू) के कार्यालय में मनाया गया ।जिसमें बिहार शरीफ नगर जिला तकनीकी जद(यू ) के दर्जनों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए और जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को फूल माला अर्पित कर नमन किया इस मौके पर रौशन गुप्ता ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी हमारे प्रेरणा स्रोत और,

एक कुशल जन नेता थे लोगों में उनकी इसी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें जननायक की उपाधि दी गई वह एक निम्न वर्गीय परिवार से आते थे लेकिन उन्होंने कभी हार ना माना और सभी कठिनाइयों को पार करते हुए बिहार के सत्ता को बहुत ही कुशलता पूर्वक संभाला जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को हमारा शत शत नमन।