#nalanda: सिरसी गांव स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर जन आरोग्य समिति ने लगवाया हेल्थ चेकअप कैंप…. जानिए
सिरसी गांव स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर जन आरोग्य समिति ने लगवाया हेल्थ चेकअप कैंप….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) सीथ्रि के डीसी अंजनी कुमारी की देखरेख में स्थानीय प्रखंड के सिरसी गांव स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर हेल्थ चेकअप कैंप लगवाया। इस दौरान बुखार , खांसी बीपी , शुगर आदि चेकअप किया गया। जिसका लाभ दर्जनों महिला पुरुष ग्रामीणों ने लिया। वहीं गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली एवं खुशियों की पोटली के माध्यम से परिवार नियोजन जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हेना कैसर , सचिव आनंद कुमार ,उपसचिव अनीता सिंह , वार्ड सदस्य में रीना कुमारी पूनिया देवी व रूपा देवी ,रिची , शैलेंद्र समेत अन्य मौजूद थे।
रिपोर्ट हरिओम कुमार