December 6, 2024

ख़बरे टी वी – ठेला फुटपाथ भेड़र्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी एवं बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि……


ख़बरे टी वी – 9334598481 – ठेला फुटपाथ भेड़र्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी एवं बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि सासाराम के जिला नगर वेदा नहर के अंदर एवं अन्य जगहों पर जो सब्जी विक्रेताओं के साथ दुर्व्यवहार व्यवहार किया गया है वह निंदनीय है .

जिस समय वहां की पुलिस फुटपाथी सब्जी विक्रेताओं को बंद कहे जाने पर एक फुटपाथी सब्जी विक्रेता गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और प्रशासन के सामने अपनी सारी सब्जी सड़क पर फेंक दी उन्होंने बतलाया कि प्रधानमंत्री जब बंगाल में लाखों की संख्या को संबोधित बिना मास्क के करते हैं तो वहां करोना नहीं है हम लोग 5:00 बजे सब्जी का दुकान लगाते हैं और आप 6:00 बजे उठाने कहते हैं एक घंटा में क्या हमारी सब्जियां बिक जाएगी हम कैसे खाएंगे हमारी परिवार बच्चे कैसे और क्या खाएंगे एक तरफ बिहार सरकार कहती है कि सभी मजदूरों गरीबों को मुफ्त राशन देंगे तथा पांच ₹5000 सभी मजदूरों के खाते में भेजेंगे ए घटना न केवल बिहार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक उदाहरण है.

ऐसी परिस्थिति में हम बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि तमाम फुटपाथी सब्जी विक्रेताओं को साबुन सैनिटाइजर मास्क एवं अन्य करो ना रोधी दवाएं मुफ्त में अभिलंब बांटने का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाए एक तरफ आप कहते हैं कि हरी सब्जी खाइए और दूसरी और उसके दुकान को ही हटवा रहे हैं करोना वैश्विक महामारी किस भयावह स्थिति में पहुंच गई हैतनिक ठंडे दिमाग से सरकार को विचार करना चाहिए कि यह भी समाज का एक अंग है और इससे इस के हितों की रक्षा करना भी आपका दायित्व बनता है इन फुटपाथी सब्जी विक्रेताओं के बिना आप भी आपका परिवार भी नहीं चल सकता है ऐसी परिस्थिति में सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए देश के और बिहार के तमाम फुटपाथी सब्जी विक्रेताओं के लिए कम से कम एक घंटा 7:00 बजे तक समय को बढ़ाया जाए और उन्हें आवश्यक करोना रोधी सामग्री मुहैया कराई जाए हम नालंदा के जिलाधिकारी से भी और यहां के आरक्षी अधीक्षक से भी आग्रह करते हुए निवेदन करता हूं कि सब्जी विक्रेताओं के लिए कुछ समय और बढ़ाया जाए और इन्हें भी समाज का एक अंग मानते हुए इसके साथ असामान्य व्यवहार नहीं किया जाए तथा बिहार शरीफ के सब्जी विक्रेताओं को शाम 7:00 बजे तक समय देने की कृपा की जाए .