बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित दिनांक 17/02/2025 से 25/02/2025 तक दो पालियों में होगी..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: श्री शशांक शुभंकर, जिला दंडाधिकारी, नालन्दा के द्वारा संसूचित किया गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा-2025 दिनांक 17/02/2025 से प्रारंभ होकर दिनाक 25/02/2025 तक दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली पूर्वाहन 09.30 बजे से अपराह्न 12.45 बजे तक एवं द्वितीय पाली अप० 02.00 बजे से अप0 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा बिहारशरीफ अनुमंडल मुख्यालय में कुल 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी, जो निम्नवत हैः-
1. किसान कॉलेज, सोहसराय, बिहारशरीफ, नालन्दा।
2. पी०एल० साहू+2 उच्च विद्यालय, सोहसराय, बिहारशरीफ।
3. नालन्दा कॉलेज, बिहारशरीफ, नालन्दा।
4. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, कमरूद्दीनगंज, बिहारशरीफ, नालन्दा।
5. आदर्श उच्च विद्यालय, (बिहार टाउन उच्च विद्यालय कैम्पस), बिहारशरीफ।
6. नेशनल उच्च विद्यालय +2, शेखाना, बिहारशरीफ।
7. सदानंद इंटरमीडिएट कॉलेज, रामचन्द्रपुर, बिहारशरीफ।
8. देवशरण महिला कॉलेज, सोहसराय।
9. पी०सी०पी० इंटर कॉलेज, डॉ० अर्जुन नगर, सोहसराय, बिहारशरीफ।
10. सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, मणीराम बाबा अखाड़ा के नजदीक, बिहारशरीफ।
11. सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ, नालन्दा।
12. बिहार टाउन उच्च विद्यालय, सालूगंज, बिहारशरीफ, नालन्दा। 13. आवासीय मोडल मध्य विद्यालय, भैंसासुर, बिहारशरीफ।
14. राजकीयकृत कन्या उच्च विद्यालय, सोहसराय, बिहारशरीफ।
15. जवाहर कन्या उच्च विद्यालय, झींगनगर, बिहारशरीफ।
16. पी०एम०एस० कॉलेज, पहड़पुरा, बिहारशरीफ।
17. के०एस०टी० कॉलेज, सोहसराय, बिहारशरीफ, नालन्दा।
18. एस०एस०बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहारशरीफ, नालन्दा।
जिला दंडाधिकारी, नालन्दा द्वारा संयुक्त प्रतिनियुक्ति आदेश में अंकित किया गया है कि उक्त सभी परीक्षा केन्द्र के 500 गज व्यासाई की दूरी पर मा०मा०सु०सं० की धारा 163 के अन्तर्गत निषेद्याज्ञा आदेश लागू करें एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस सशस्त्र बल की स्टैटिक प्रतिनियुक्तियां की गयी है। साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। परीक्षा केन्द्री के इर्द-गिर्द शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु निरोधात्मक कार्रवाई की आवश्यकता है।
उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल दण्डाधिकारी, बिहारशरीफ द्वारा भा०ना०सु०सं० की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केन्द्र के इर्द-गिर्द 500 गज व्यासार्द्ध तक निषेद्याज्ञा आदेश लागू किया गया है।
इस आदेश के तहत एक साथ पांच या उससे अधिक व्यक्ति का इकट्ठा होना, शस्त्र लेकर चलना, परीक्षा संचालन के दौरान अनाधिकृत आवाजाही, किसी प्रकार का घातक हथियार जैसे लाठी, भाला, गडासा तथा कोई आग्नेयास्त्र, जिसमें लाईसेन्स पर धारित आग्नेयास्त्र भी शामिल है, निषिद्ध रहेगा। साथ ही कोई भी परीक्षार्थी लेखन सामग्री को छोड़कर अन्य आपत्तिजनक सामग्री (मोबाईल सहित) परीक्षा केन्द्रों में किसी भी परिस्थिति में नहीं ले जायेगे। इस आदेश का उल्लंघन करने पर सुसंगत प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र के 500 गज व्यासार्द्ध के आसपास सभी प्रकार के Photo
stat Shop, Cyber cafe एवं Coaching Institution प्रातः 10:00 बजे से परीक्षा की समाप्ति तक बंद रहेंगें। लाउडस्पीकर /ध्वनिविस्तारक यंत्र आदि के इस्तेमाल पर पूर्णतः रोक लगाया जाता है।
यह आदेश परीक्षा कार्य में संलग्न पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, शवयात्रा एवं ऐसे व्यक्ति जो लाठी के बगैर नहीं चल सकते हो, पर लागू नहीं रहेगा। यह आदेश उपरोक्त सभी परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 17/02/2025 से दिनांक 25/02/2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा के दिन से परीक्षा अवधि के लिए लागू रहेगा ।
उपर अंकित तिथि के लिए उक्त परीक्षा केन्द्र के 500 गज व्यासाई क्षेत्र तक एवं परीक्षा अवधि के लिए लागू रहेगा।