October 18, 2024

ख़बरें टी वी : ड्रग्स की चपेट में किशोर वर्ग का आना दुर्भाग्यपूर्ण, पुलिस को भी होना होगा ऐक्टिव….जानिए

युवाओं के बीच डा. मानव ने चलाया नशा विरोधी जागरुकता अभियान

ड्रग्स की चपेट में किशोर वर्ग का आना दुर्भाग्यपूर्ण, पुलिस को भी होना होगा ऐक्टिव : डा. मानव

 

पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) आजकल किशोर व नौजवानों में देखा देखी नशे की लत बढ़ती जा रही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है . पहले तो ग़लत संगत में पड़कर युवा वर्ग शौक़ के तौर पर ब्राउन शुगर, स्मैक, चरस, अफ़ीम, गाँजा आदि का सेवन शुरू करता है फिर बाद में छुड़ाना मुश्किल हो जाता है. कई घर बर्बाद हो जाते है और कई परिवार भी बिखर जाते हैं . डा आशुतोष कुमार मानव ने शुक्रवार को शहर के आधा दर्जन वैसे एकांत जगहों का भ्रमण करते हुए ये बातें कहीं जहां किशोर और युवा नशे के दलदल में डँसते जा रहे हैं.

 

 

जहां लोगों का आवागमन कम होता है वहाँ आठ दस के समूह में ये जमा होते है और विभिन्न तरह की नशा सेवन के साथ साथ आपराधिक कृत्यों में शामिल हो जाते है. डा. मानव ने ऐसे ही जगहों को फ़ोकस कर जागरुकता अभियान चलाना शुरू किया है ताकि आस पास के मुहल्ले वासी भी सचेत हो सकें. उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी इस सम्बंध में ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया है .इस दौरान उन्होंने युवकों से नशा छोड़ने का भी संकल्प दिलाया .

Other Important News