September 16, 2024

ख़बरे टी वी – विपक्ष के बड़ बोल की वजह और राजनीति से प्रेरित है आज का नीतीश कुमार पर हमला, हमलावर की जांच में जुटी पुलिस…. जानिए पूरी खबर

विपक्ष के बड़ बोल की वजह और राजनीति से प्रेरित है आज का नीतीश कुमार पर हमला, हमलावर की जांच में जुटी पुलिस….

तस्वीर में लाल घेरे में जींस और टी-शर्ट पर जाते हुए व्यक्ति

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आज उनके जन्म स्थान बख्तियारपुर में एक शख्स ने हमला कर दिया, सूत्रों की माने तो हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, इस मूवमेंट को वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए युवक की करतूत को देखा जा सकता है,

तस्वीर में लाल घेरे में मुख्यमंत्री पर प्रहार करते हुए व्यक्ति

घटना के बारे में बताया जाता है आज मुख्यमंत्री एक स्थानीय अस्पताल के परिसर में राज्य के एक स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की प्रतिमा के समक्ष उन्होंने श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे ठीक उसी वक्त सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए हुआ व्यक्ति नीतीश कुमार के पास पहुंचकर नोकझोंक करने की कोशिश की जिसके बाद वहां पर मौजूद सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया, हालांकि यह सवालिया निशान जरूर उठेगा की इस तरह की चूक बर्दाश्त के लायक है और ऐसे बर्ताव करने वाले व्यक्ति आखिर किस मनोवृति से अपने आप को सुसज्जित कर रखा है, उसकी पूरी कुंडली खंगालने चाहिए।

तस्वीर के लाल घेरे में युवक को गिरफ्तार करने पहुंचे सुरक्षाकर्मी

हालांकि नीतीश कुमार पर पहले भी कई बार दूर से हमले हुए हैं परंतु ऐसे सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए अगर मुख्यमंत्री के पास पहुंच जाता है तो सुरक्षा में लगे हुए हर सुरक्षाकर्मी पर सवालिया निशान उठना लाजमी है

ऐसे मामलों पर देश के कई राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने ऐसे वाक्यों की घोर निंदा की है वही विपक्ष के युवा नेता तेजस्वी यादव ने हमले की घोर निंदा की और उन्होंने लोगों से कहा कि लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध करने का आवाहन किया।

लाल घेरे में पुलिस के चंगुल में आया मुख्यमंत्री पर हमला करने वाला व्यक्ति

एक बात तो अब इस देश में आम हो गया है कि हमारा देश के लोग या राजनेता कुछ ज्यादा ही स्वतंत्र हो गये है क्योंकि अब लोग राजनीति में खासकर किसी ऊंचे पद वाले राजनेताओं को गाली तक दे देते हैं, एक दूसरे पर कीचड़ उछलते हैं यानी राजनीतिक का मतलब ही अब गंदा लगने लगा है।