November 24, 2024

खबरें टी वी : इस दौर में सभी को नौकरी मिलना मुश्किल है, किंतु अपने साहस के बल पर कोई भी छोटा-बड़ा रोज़गार पैदा करके देश के सर्वांगीण विकास में हम अपना योगदान दे…. जानिए पूरी ख़बर

 

 

हिलसा में लघु मिल उद्योग का मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटन !

स्वरोज़गार को बढ़ावा देने से होगी आर्थिक तरक़्क़ी : डा. मानव

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : हिलसा ( नालंदा ) शहर के सैदनपुर में सन्तोष ट्रेडर्स तेल मिल उद्योग का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद हिलसा के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार , समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव, वार्ड पार्षद संतोष कुमार गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया . इस मौक़े पर समाजसेवी श्री मानव ने कहा कि स्वरोज़गार से न केवल आर्थिक समृद्धि आती है बल्कि लोगों के रहन सहन के तरीक़ों में भी आमूल चूल परिवर्तन हो जाता है . प्रतियोगिता के इस दौर में सभी को नौकरी मिलना मुश्किल है किंतु अपने साहस के बल पर कोई भी छोटा – बड़ा रोज़गार पैदा करके देश के सर्वांगीण विकास में हम अपना योगदान दे सकते हैं . धनंजय कुमार ने उद्योग के एमडी सन्तोष कुमार का मनोबल बढ़ाते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया . इस मौक़े पर वार्ड पार्षद संतोष कुमार के अलावे योगेन्द्र कुमार मंडल, समाजसेवी मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार विद्यार्थी, उदय कुमार समेत सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे .

 

Other Important News