November 23, 2024

#nalanda: एयरफोन लगाकर ट्रैक पर चलना है खतरनाक, आज एक युवक की ट्रेन चालक के वजह से बची जान…. जानिए

 

 

 

 

एयरफोन लगाकर ट्रैक पर चलना है खतरनाक, आज एक युवक की ट्रेन चालक के वजह से बची जान….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

खबरें टी वी: हरनौत ( नालंदा ) सोमवार के शाम में करीब साढ़े पांच बजे बख्तियारपुर से राजगीर जाने वाली ईएमयू पैसेंजर के ड्राइवर की सूझबूझ के कारण एक युवक कटने से बाल बाल बच गया। हालांकि इसके लिए युवक ने रेल ड्राइवर को धन्यवाद कहा। युवक अपना पहचान बताने से इनकार कर दिया। सोमवार के शाम को राजगीर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं बख्तियारपुर से राजगीर जाने वाली ईएमयू पैसेंजर हरनौत स्टेशन पर मेल किया। जैसे ही ईएमयू पैसेंजर राजगीर के लिए खुली कि सामने रेलवे ट्रैक पर एक युवक कान में एयर फोन लगाकर सुस्त चाल से जा रहा था। रेल ड्राइवर के द्वारा लगातार सिटी दी गई। बावजूद यूवक रेलवे ट्रैक से नहीं हटा। जिस पर अन्य यात्रियों का ध्यान गया। जो हल्ला करते हुए हटने के लिए कहा एवं हटने के लिए इशारा भी किया। लड़का करीब 20- 25 फीट की दूरी पर होगा। जिस पर रेल ड्राइवर का ध्यान गया और उन्होंने ब्रेक लगाया। तब जाकर युवक रेलवे ट्रैक से बाहर निकला। जिससे युवक का बाल – बाल जान बच गया। युवक ने बताया कि वह कान में एयर फोन लगा कर चल रहा था। तभी घर से उसकी पत्नी का कॉल आया और पत्नी अनाप-शनाप बोल रही थी, जिसके कारण वह प्रेशर में आ गया। हालांकि उन्होंने आसपास के लोगों एवं रेल ड्राइवर को बचाने के लिए धन्यवाद कहा।

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार