ख़बरे टी वी – 27 सितंबर दिन सोमवार को भारतीय किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा जो भारत बंद रखा गया है नालंदा जिला कांग्रेस कमिटी नालंदा उसका पूरी तरह से समर्थन करती है…
Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – नालंदा जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि दिनांक 27 सितंबर दिन सोमवार को भारतीय किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा जो भारत बंद रखा गया है। जिला कांग्रेस कमिटी नालंदा उसका पूरी तरह से समर्थन करती है। नालंदा जिला के कांग्रेस पार्टी के सभी लोग इस भारत बंद में अपने अपने प्रखंडों में एवं जिला मुख्यालय में भारत बंद कराने में भी किसानों के साथ क़दम से क़दम मिलाकर चलेंगें , दिलीप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदा अन्नदाताओं के साथ खड़ी रही है , और रहेगी भी भविष्य में जब जब किसानों पर ज़ुल्म ढाया जाएगा कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करने का कार्य करेगी। जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं ज़िले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ – साथ आम जनता एवं दुकानदार भाइयों से भी अनुरोध किया.
कि सोमवार को सभी अपने अपने प्रतिष्ठान को बंद रखकर अन्नदाताओं का समर्थन करें , आज हिंदुस्तान पूरी तरह से वेहाल है महंगाई के चलते सड़कें और बाजार वीरान है. व्यापारिक प्रतिष्ठान में व्यापार नगण्य हो चुका है, बड़े – बड़े व्यापारी अपना धंधा समेट चुके हैं, बैंको का कर्ज उनके ऊपर बढ़ता जा रहा है, व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूरहो चुके हैं। ऐसी परिस्थिति में अभी देश के अन्नदाताओं का जो हाल है , अगर वह भी खेती करना छोड़ देंगे तो हम सभी को भूखे मरने की नौबत आ जाएगी ।
इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पल जो भारत बंद रखा गया है। उसे आप सभी लोग भी पूरा समर्थन दें , आज पूरे देश मे किसानों को खाद के लिए लाइन में लगकर लाठी खाना पड़ रहा है। उसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। उनके खेत बरबाद हो रहे है यह कैसी बिडम्बना है । कि हिंदुस्तान में जो भी लोग कॉर्पोरेट हैं वह अपने प्रोडक्शन की क़ीमत स्वयं तय करते हैं और जो हमारे पेट भरने वाले अन्नदाता किसान है । दिन रात कड़ी धूप और बारिश से मेहनत करके हम लोग की जान बचाने वाले किसानों पर ज़बरदस्ती किसान विरोधी बिल थोपकर उनका बिक्री मूल्य सरकार तय करेगी, उनके खेत की मालिक सरकार बनेगी इन सब बातों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद रखा गया है, और अगर हम आप इनका समर्थन नहीं करेंगे तो यह टूट जाएंगे और आप ख़ुद समझ सकते हैं।
किसान जब टूटेगा तो देश पूरी तरह से तबाह और बर्बाद हो जाएगा आज जो किसान विरोधी बिल लाया गया है। उसमें स्पष्ट लिखा हुआ है की सरकार को जब भी ज़मीन की आवश्यकता होगी अपने कॉर्पोरेट दोस्तों के लिए भी तो वह बिना किसान के मर्ज़ी के उस ज़मीन को ज़बरदस्ती अधिग्रहण कर उन्हें सरकार सौंप देगी। उस किसान बिल भर में मंडी समाप्त करने की भी चर्चा है। यानि मेहनत कर फ़सल उपजाएं हमारे अन्नदाता और उसका मूल्य निर्धारण कॉर्पोरेट करेगी और जो सब से तीसरी और अहम गलती उस किसान बिल में हैं। वह यह है कि पूर्व से चले आ रहे अवैध भंडारण को सरकार के द्वारा भण्डारण को बैद्य बना दिया गया है ।
यानी किसान जब फ़सल ऊपजाएँगे तो उनके फसलों को औने पौने दामों में ख़रीद कर अवैध भंडारण कर और फिर उसी फसलों को मनमानी क़ीमत पर बेचने का काम यह कोरपोरेट लोग करेगें। चूंकि किसान के पास फ़सल तैयार होने के बाद भंडारण का जगह तो रहता नहीं है और उन्हें अगली फसल के लिए पूंजी की भी आवश्यकता रहती है तो वह अपने खेत पर से ही अनाज को बेचना पसंद करते हैं लेकिन जब यह कॉर्पोरेट के हाथ में चला जाएगा तो स्वाभाविक है।
महंगाई बढ़ेगी हमारे देश के किसानों को जनता की भी चिंता है इसलिये इस किसान विरोधी बिल के विरोध एवं किसान के समर्थन में आम जनता को भी खड़े होकर उनके साथ क़दम से क़दम मिलाकर सरकार के इस किसान विरोधी बिल का विरोध करना चाहिए। अंत में दिलीप कुमार ने जिला कांग्रेस कमिटी के सभी पदाधिकारियों के साथ प्रखंड अध्यक्षों मोर्चा संगठन के अध्यक्षों एवं उनकी कमिटी के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि 27 सितंबर को सुबह से ही सड़कों पर उतरकर किसानों के सहयोग में भारत बंद को सफल करने में अपना योगदान करें।