#nalanda: डीएम के अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठक….. जानिए
डीएम के अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठक…..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
ख़बरें टी वी: आज दिनांक 5 सितंबर 2024 को श्री शशांक शुभंकर , जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति ( बीस सूत्री ) सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई ।
विदित हो कि दिनांक 11 सितंबर 2024 को श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय अध्यक्ष, जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति , नालंदा की अध्यक्षता में बीस सूत्री की बैठक निर्धारित है ।
माननीय सदस्यों द्वारा परिचय के दौरान अपने-अपने समस्याओं एवं सुझावों से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया ।
इस अवसर पर श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर ,उप विकास आयुक्त, नालंदा ,श्री रविशंकर प्रसाद ,उपाध्यक्ष/ मोहम्मद मशरूर अहमद जुबैरी उर्फ अरशद ,उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सहित संबंधित माननीय सदस्यगण उपस्थित थे ।