डीएम नालंदा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के मद्देनजर सिलाव प्रखंड में निरीक्षण….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: आज दिनांक 4 जनवरी 2025 को श्री शशांक शुभंकर ,जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के मद्देनजर सिलाव प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नानंद का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के क्रम में तालाब का जीर्णोद्धार ,नवनिर्मित पुस्तकालय/चिल्ड्रेन पार्क,वृक्षारोपण,पाथवे, नल जल योजना, सड़क निर्माण ,विद्युत आपूर्ति ,पैइन की सफाई ,सामुदायिक भवन, महादलित टोला आवास, नली गली , कृषि योजना आदि अंतर्गत कार्य प्रगति हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कैंप लगाकर पशुओं का दवा वितरण, सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ, बैंक का खाता खुलवाने, का कार्य किया जा रहा है ।
निरीक्षण के क्रम में पंचाने सिंचाई योजना का पुनर्स्थापन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,अपर समाहर्ता ,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,कृषि पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी,माननीय मुखिया एवं जनप्रतिनिधि गण आदि उपस्थित थे ।