October 18, 2024

#nalanda: नालंदा में किशोरियों को दी गई पर्यावरण संरक्षण की जानकारी…. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

नालंदा में किशोरियों को दी गई पर्यावरण संरक्षण की जानकारी….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: हरनौत । घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ (जीपीएसविएस) नामक संस्था के तत्वावधान में मिजेरियर जर्मनी के सहयोग से चेरो एवं डिहरी पचायत के 10 गांव में
पर्यावरण एवं स्वास्थ्य, पोषण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में चेरो पंचायत के द्वारिका बीघा गांव में किशोरियों के बीच पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया ।
मौके पर उपस्थित जीपीएसविएस की ओर से पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सहेली (पीएसएस) मोनी कुमारी ने किशोरियों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम जीपीएसवीएस संस्था के लक्ष्य एवं उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी ,विनोवा भावे ,जयप्रकाश आदि महापुरुषों के सर्वोदयी, उत्कृष्ट विचारो पर आधारित संस्था है ।

 

 

जिसके संस्थापक गांधीवादी तपेश्वर भाई जी है ।यह संस्था रमेश भाई जी के नेतृत्व में समाज के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर है ।
मौके पर पीएसएस मोनी कुमारी ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
जलमंडल ,स्थलमंडल और वायुमंडल तीनो मिलकर पर्यावरण की सृष्टि करते है ।
वर्तमान में हमारा पर्यावरण पूरी तरह असंतुलित हो चुका है और जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर संकट के रूप में खड़ा है ।उन्होंने किशोरियों को पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया।तथा
किशोरी क्लब के गठन हेतु चर्चा किया ।
मौके पर नंदनी कुमारी ,रिया कुमारी ,सरस्वती ,खुशी ,रीना ,साधना ,राधिका ,सिंपल ,राधा कुमारी आदि किशोरी मौजूद रहीं।इस कार्यक्रम में शिक्षिका पुष्पांजलि जी का सरहनीय सहयोग मिला ।उन्होंने आगे भी कार्यक्रम में सहयोग करने का आश्वासन दिया ।

Other Important News