नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई नालंदा मंडल भारतीय डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : भारतीय डाक विभाग की सारी योजनाओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय हॉस्पिटल मोड पर लोगों को दिखाई गई। शुक्रवार को शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में कलाकारों में शामिल महिला व पुरुषों की तीन टोलियां विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर अपने कलाओं को प्रदर्शित कर डाक विभाग की सभी योजनाओं का लाभ किस प्रकार प्राप्त करना है। उसके बारे में नाटक का मंचन कर दिखाया गया। इस संदर्भ में डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।डाक अधीक्षक ने बताया कि इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य डाकघर की योजनाओं को जन जन तक पहुंचना है जिससे जिले वासियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके साथ ही वित्तीय समावेशन में अधिक से अधिक लोग सहभागी बने।
नुक्कड़ नाटक प्रस्तूत करने में शामिल कलाकारों में रागिनी रंगम, रंजना रस्तोगी, प्रेमी प्रकाश ने बताया कि डाक विभाग द्वारा बेटियों के सुनहले भविष्य के लिए चलाए जा रहे सबसे बेहतरीन सुकन्या समृ़िद्व खाता योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना, समयावधि खाता योजना, डाकघर की कई पेंशन योजना सहित सभी प्रकार की योजनाओं को लाभ सुगमता के साथ प्राप्त करने के लिए नाटक के माध्यम से अलख जगाया जा रहा है।
इस मौके पर डाक विभाग के सहायक डाक अधीक्षक मनोज कुमार, पोस्टमास्टर बिहार शरीफ अमलेश कुमार, मिथलेश कुमार, मुन्नू कुमार, अखिलेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, अमित कुमार, शैलेन्द्र कुमार,पाली कुमारी, प्रियंका रानी,प्रतिभा नारायण,आरती कुमारी के अलावा कई डाक कर्मी सहित लोगों की काफी भीड़ देखी गई।