ख़बरें टी वी : भारतीय डाक विभाग चला रहा है एक दिन में एक करोड़ खाता खोलने का अभियान…. जानिए पूरी ख़बर
भारतीय डाक विभाग चला रहा एक दिन में एक करोड़ खाता अभियान….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई सत्यम की रिपोर्ट: भारतीय डाक विभाग चला रहा है एक दिन में एक करोड़ खाता खोलने का अभियान। उक्त जानकारी नालंदा के डाक अधीक्षक श्री मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि एक दिन में एक करोड़ खाता खोलने का अभियान पूरे भारत में डाक विभाग चला रहा है जिसमे दिनांक 28 से लेकर 30 तारीख तक पूरे भारत में एक करोड़ खाता डाकघर के माध्यम से खोला जाएगा।
इस अभियान के तहत हर तरह के खाते खोले जायेंगे जिसमे बचत खाता, आवर्ती खाता, फिक्स डिपॉजिट,सुकन्या समृद्धि खाता, पीपीएफ़ खाता, एम आई एस खाता सहित किसान विकास पत्र एनएससी खाते शामिल है। इसको लेकर नालंदा मंडल ने भी ग्रामीण डाकघर तक के सभी शाखा डाकपाल को निर्देश जारी किया जा चुका है।
इस अभियान में देश के प्रत्येक नागरिक को डाकघर से जोड़ने की पहल की जाएगी। साथ ही श्री पांडेय ने लोगो से अपील की हैं की वे अधिक अधिक अपने एवम अपने मित्रो को डाकघर की इस पहल से जोड़ने का काम करे ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ प्रत्येक नागरिक को प्राप्त हो सके।