#nalanda: नवनिर्मित छात्रावास भवन का लोकार्पण, 80 छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन…. जानिए
नवनिर्मित छात्रावास भवन का लोकार्पण, 80 छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन का निर्माण 3.30 करोड़ में हुआ…
सैनिक स्कूल नालंदा के स्थानीय प्रशासनिक परिषद् की चौबीसवीं बैठक सकुशल संपन्न…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : सिलाव, नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में नव-निर्मित छात्रावास भवन का उदघाटन हुआ | इस अवसर पर विद्यालय के स्थानीय प्रशासनिक परिषद् के अध्यक्ष मेजर जनरल भारत मेहतानी, जनरल ऑफिसर कमांडिंग बिहार एवं झारखण्ड सब-एरिया दानापुर मुख्य अतिथि रहे | पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेजर जनरल भारत मेहतानी 4 मई को पूर्वाह्न में सैनिक स्कूल नालंदा पहुँचे, जहाँ विद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवीन कृष्ण चंद्रा ने आपका परंपरागत तरीके से स्वागत किया | ज्ञात हो कि उक्त भवन रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से एवं एम० ई० एस० ( मिलिटरी इन्जिनियरिंग सर्विस) द्वारा 3.30 करोड़ की लागत से बनाया गया है | यह भवन 80 छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है |.इस अवसर पर आपने पौधरोपण भी किया | अपने संबोधन में आपने कहा कि सैनिक स्कूल नालंदा की स्थापना जिस उद्देश्य के लिए की गयी है, विद्यालय का शैक्षणिक एवं पाठ्य-सहगामी क्रिया-कलाप का परिणाम बता रहा है कि विद्यालय सही दिशा में तेजी से अग्रसर है | आपने विद्यालय के सर्वंगीण विकास पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया |
मेजर जनरल भारत मेहतानी ने विद्यालय परिसर का भ्रमण एवं प्रशासनिक तथा शैक्षणिक कार्यों का निरीक्षण किया | कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के सैन्य छात्रों के साथ संवाद करते हुए आपने उन्हें एन० डी० ए ० तथा आई० एन० ए ० के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली आगामी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विगत अप्रैल माह में आयोजित अंतर-सदनीय खेल कूद प्रतियोगिता के चैम्पियन सदन अजातशत्रु सदन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया | विद्यालय में चल रहे विभिन्न आधारभूत संरचनात्मक विकास कार्यों एवं विद्यालय के शैक्षणिक कार्यक्रमों की आपने भूरि-भूरि प्रशंसा की | तत्पश्चात आपने सैनिक स्कूल नालंदा के स्थानीय प्रशासनिक परिषद् के चौबीसवीं बैठक की अध्यक्षता की उक्त बैठक में विभिन्न वित्तीय एवं प्रशासनिक विषयों पर वृहद् चर्चा हुई | बैठक में सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवीन कृष्ण चंद्रा, कर्नल रमनजी (कर्नल जी. एस.) प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल अमित कुमार त्यागी, उपप्राचार्य विंग कमांडर जे ० एस० उज्वल,श्री विनोद कुमार सहायक दुर्ग अभियंता एम० ई० एस० गया, , डॉ० जनार्दन उपाध्याय स्थानीय प्रशासनिक परिषद् के सभी सदस्य एवं प्रतिनिधि सम्मिलित हुए ….