November 23, 2024

ख़बरे टीवी – जैन धर्म के पंचरंगा ध्वज का ध्वजारोहण व द्वीप प्रज्वलित कर मांगलिक क्रियाएँ पूर्ण कर भव्य भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का शुभारम्भ, जैन धर्मावलंबियो का विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थली पावापुरी में शुक्रवार को जैनियो के अंतिम 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर 2546 वें निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने किया…

जैन धर्म के पंचरंगा ध्वज का ध्वजारोहण व द्वीप प्रज्वलित कर मांगलिक क्रियाएँ पूर्ण कर भव्य भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का शुभारम्भ, जैन धर्मावलंबियो का विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थली पावापुरी में शुक्रवार को जैनियो के अंतिम 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर 2546 वें निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने किया…

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – जैन धर्मावलंबियो का विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थली पावापुरी में शुक्रवार को जैनियो के अंतिम 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर 2546 वें निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने किया। पिछले बार के अपेछा इस बार सादे समारोह का आयोजन किया गया ।  दिगम्बर जैन समाज के मीडिया प्रतिनिधि प्रवीण जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दिगम्बर जैन मंदिर में प्रात: नित्य अभिषेक, पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा, विशेष पूजन, ध्वजारोहण के साथ किया गया।

 


दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में मानस्तम्भ के समक्ष जैन ध्वजारोहण बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार , बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के उपाध्यक्ष अजय कुमार जैन, मानद मंत्री पराग जैन और आमंत्रित किये गये महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान के प्राचार्य डॉ पीके चौधरी के कर कमलो द्वारा किया गया।
इसके पश्चात जैन शास्त्री जी के निर्देशन में भगवान महावीर मूलवेदी मंदिर में मनोकामना सिद्धि विधान का आयोजन हुआ।

मंत्री श्रवण कुमार के स्वागत में श्री बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के पदाधिकारी , सदस्य, सहित जैन समाज मौजूद थे।
कमिटी के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री को तिलक लगाकर , माला-पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
वहीं मंत्रियों व अन्य लोगों ने दिगम्बर जैन मंदिर के भगवान महावीर मूलवेदी के समक्ष मंगल आरती , अर्घ्य अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


इसके पश्चात मंदिर जी के मुख्य द्वार परिसर में मंत्री श्रवण कुमार ने जैन धर्म के पंचरंगा ध्वज का ध्वजारोहण व द्वीप प्रज्वलित कर मांगलिक क्रियाएँ पूर्ण कर भव्य भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का शुभारम्भ किया।
मंत्रोच्चार से पूर्ण स्वर्ण कलश को मस्तक से लगाकर सभी ने नमन किया।

बता दें कि इस बार कोरोना महामारी के कारण निर्वाणोत्सव पर पावापुरी में सन्नाटा पसरा है। जैन तीर्थयात्रियों का आगमन नही हो पा रहा है। वहीं सारा धार्मिक अनुष्ठान का भी सिर्फ औपचारिकताएं पूर्ण की गई। इस वर्ष जैन मंदिर प्रबंधन भी महोत्सव को सादगीपूर्ण तरीके से मनाने का फैसला किया। इस मौके पर दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र के प्रबंधक अरुण कुमार जैन व पवन कुमार जैन , डीडीसी राकेश कुमार , एसडीओ संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।