September 16, 2024

ख़बरे टी वी – आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत जल जागरण ,जल संचय ,कैश द रेन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राजगीर के अनुमंडल पदाधिकारी…….. जानिए पूरी खबर

Khabre Tv – 9334598481 – रोहित की रिपोर्ट – आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत जल जागरण ,जल संचय ,कैश द रेन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राजगीर के अनुमंडल पदाधिकारीके माननीय श्री संतोष कुमार दिवाकर ने किए, इस अवसर पर अपने अभिभाषण में सुश्री अनीता सिन्हा अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि

हमारे विश्व में पीने योग्य पानी 1% से भी कम रह गया है,इसे बचाना चाहिए ,आने वाले पीढ़ी के लिए पानी का संरक्षण बहुत ही जरूरी है , उन्होंने वर्षा के पानी कैसे जल सूखा के माध्यम से पानी की लेयर बढ़ाने की दिशा में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। अवसर पर कैच द रेन का पोस्टर एवं बैनर का इनॉग्रेशन करते हुए मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन का वितरण ग्रामीणों के बीच किया गया.

वही राजगीर के वार्ड पार्षद माननीय श्री बिरजू राजवंशी ने आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत रोजगार प्रशिक्षण बुनियादी कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत सिलाई कटाई ब्यूटीशियन मशरूम क्षेत्रों की खेती के प्रशिक्षण इत्यादि के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए स्वरोजगार आत्मनिर्भर के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। गोरौर पंचायत के मुखिया, माननीय श्री संतोष कुमार दिवाकर ने युवाओं को आत्मनिर्भर स्वरोजगार के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया ,

साथ ही नेहरू युवा केंद्र के मूलभूत उद्देश्यों की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयास किया गया‌। न्यू डायमंड युवा क्लब घासी विगहा के अध्यक्ष श्री अखिलेश मनी ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विभिन्न तरह की कौशल विकास बुनियादी प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से युवाओं को जानकारी दिया गया।

जिससे स्वरोजगार की बढ़ावा पर विशेष जोर दिया गया।कार्यक्रम के अंत में केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री शिव नारायण दास ने आए अतिथियों को स्वागत करते हुए धन्यवाद दिए गए। इस कार्यक्रम में राजाराम दास वरिष्ठ इंजीनियर सॉम कुमार, परवचन कुमार सूरज कुमार, डीजे कुमार ,राजेश कुमार , जितेन कुमार ,बैजू कुमार राजकुमार त्यागी जी ने बहुत बढ़-चढ़कर भाग लिए।