ख़बरें टी वी : जनता के सुरक्षा को देखते हुए राजगीर में निकाले गए फ्लैग मार्च मौके पर एसडीएम, डीएसपी, थाना अध्यक्ष एवं जवानों ने दिखाई ….. शेयर करे खबरों को
https://youtube.com/watch?v=VVkXPuwTQjU&feature=share
घर बैठे बिहारशरीफ के सभी मूर्ति व पंडालों का दर्शन करें क्लिक करें ऊपर दिए गए लिंक को और देखें
जनता के सुरक्षा को देखते हुए राजगीर में निकाले गए फ्लैग मार्च मौके पर एसडीएम, डीएसपी, थाना अध्यक्ष एवं जवानों ने दिखाई अपनी ताकत
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ई आदित्य के साथ ई शुभम, ई सत्यम की रिपोर्ट : नालंदा जिले के राजगीर में जिला प्रशासन के द्वारा शहर के कोने कोने तक फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।
मैं आपको बता दूं फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य होता है जनता में सुरक्षा के उद्देश्य से लोगों को भय मुक्त करना। वही समाज में असामाजिक तत्वों पर हमेशा जिला प्रशासन की पैनी नजर होती है । जहां धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान किसी तरह की उन्माद ना फैलाई जाए या फिर फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
इसे लेकर जनता के अंदर विश्वास पैदा करना, जनता को भय मुक्त करना तथा अपराधियों को भय दिखाना। इसका मुख्य उद्देश होता है ।
मैं आपको बता दूं जिला के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने 2 दिन पूर्व ही बिहार शरीफ में फ्लैग मार्च में शामिल हुए और उन्होंने जिले के सारे अपराधी तत्व के लोगों को कड़े शब्दों में धमकाते हुए कह दिया , कि कहीं अगर कोई भी गड़बड़ करेगा तो वह हमसे दूर नहीं,
यानी यह कहे कि वैसे व्यक्ति सलाखों से दूर नहीं रहेंगे। आपको कहीं अगर कोई किसी तरह का अफवाह की बात समझ में आती है, तो आप अपने नजदीकी पुलिसकर्मी को इस बात की जानकारी दे सकते हैं। ताकि अगर कोई गड़बड़ी फैला रहा हो तो उसे त्वरित कार्रवाई की जा सके।
आज के राजगीर में फ्लैग मार्च के मौके पर राजगीर के एसडीएम राजगीर के डीएसपी शाहिद थाना अध्यक्ष एवं पुलिस के जवान फ्लैग मार्च डटे दिखे।