November 23, 2024

ख़बरे टी वी – पंचायत चुनाव में जब जागरुक युवा मतदाता एवं महिलाएँ खुलकर आगे आएँगे तो न केवल वोट का प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि अच्छे छवि के उम्मीदवार को लोग चुन सकेंगे… जानिए पूरी खबर

 

 

पंचायत चुनाव में युवा वोटरों की बड़ी भूमिका : डा. मानव.

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – अनुराग शर्मा की रिपोर्ट – करायपरसुराय ( नालंदा ) पंचायत चुनाव को देखते हुए समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने कई जगहों पर जागरुकता अभियान चलाया . इसी कड़ी में स्थानीय कौशल विकास केंद्र के प्रांगण में ख़ासकर युवा मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए डा.मानव ने कहा कि हर बड़े अभियान युवाओं की भूमिका सबसे बड़ी और निर्णायक होती है। पंचायत चुनाव में जब जागरुक युवा मतदाता एवं महिलाएँ खुलकर आगे आएँगे तो न केवल वोट का प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि अच्छे छवि के उम्मीदवार को लोग चुन सकेंगे ।

 

डा. मानव ने कहा कि अधिकांश लोग लोभ लालच, स्वार्थ लिप्सा, भाई भतीजाबाद जैसे दलदल में फँसकर अपना क़ीमती वोट बर्बाद कर देते हैं और पूरे पाँच साल पछताते रहते हैं ।भावी मतदाताओं को जागरुक करने में भी आप सभी युवाओं की भूमिका सबसे बड़ी है । उपस्थित लोगों से उन्होंने अनुरोध किया कि गाँव की सरकार के गठन में अपनी शानदार भूमिका निभाते हुए देश को मज़बूत करें .इस अवसर पर प्रदुमन कुमार, प्रियंका कुमारी, सुमन कुमारी, नेहा राज, प्रिया कुमारी, स्मिता पटेल, निशु कुमारी,सुशांत कुमार, मंजू कुमारी, सूरज कुमार, अवजेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार समेत कई नए मतदाता एवं दर्जनों छात्र – छात्राएँ एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

Other Important News