खबरें टी वी – पंचायत चुनाव में जब जागरुक महिलाएँ खुलकर आगे आएँगी तो न केवल वोट का प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि अच्छे छवि के उम्मीदवार को लोग चुन सकेंगे: डा. आशुतोष मानव
पंचायत चुनाव में महिलाओं की होती है सशक्त भूमिका : डा. आशुतोष मानव
————————-
आयोजित सेमिनार में कई वक्ताओं ने योग्य उम्मीदवार के चयन पर दिया बल
Khabre Tv – 9334598481 – अनुराग शर्मा की रिपोर्ट – हिलसा ( नालंदा ) आसन्न पंचायत चुनाव को देखते हुए समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने कई जगहों पर जागरुकता अभियान चलाया . इसी कड़ी में शुक्रवार को पाटलिपुत्र स्कूल के सभागार में शिक्षाविद, महिलाओं व समाजसेवियों के साथ सेमिनार का आयोजन किया गया .सेमिनार को सम्बोधित करते हुए डा.मानव ने कहा कि हर बड़े अभियान में महिलाओं की भूमिका सबसे बड़ी होती है।
पंचायत चुनाव में जब जागरुक महिलाएँ खुलकर आगे आएँगी तो न केवल वोट का प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि अच्छे छवि के उम्मीदवार को लोग चुन सकेंगे । डा. मानव ने कहा कि अधिकांश लोग लोभ लालच, स्वार्थ लिप्सा, भाई भतीजाबाद जैसे दलदल में फँसकर अपना क़ीमती वोट बर्बाद कर देते हैं और पूरे पाँच साल पछताते रहते हैं । ग्रामीण मतदाताओं को जागरुक करने में भी महिलाओं की भूमिका सबसे बड़ी है । उपस्थित लोगों से शिक्षाविद विजय कुमार शर्मा ने अनुरोध किया कि गाँव की सरकार के गठन में अपनी शानदार भूमिका निभाते हुए देश को मज़बूत करें .
इस अवसर पर विजय शर्मा के अलावे मंजू देवी, मनीष कुमार, संजीत कुमार, ख़ुश्बू कुमारी, राखी देवी, चंद्रिका ठाकुर, उपेन्द्र कुमार, विशाल कुमार, कुणाल कुमार, सुधीर प्रसाद, अनीश कुमार, गीता कुमारी, उमेश प्रसाद समेत दर्जनों ग्रामीण मतदाता एवं समाजसेवी उपस्थित थे