नालंदा के जिलाधिकारी आगामी चुनाव एवं त्योहार में विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारी की अगले आदेश तक छुट्टी रद्द किये..

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: श्री कुंदन कुमार,जिला पदाधिकारी, नालंदा के निदेशानुसार आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025, दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए प्रशासनिक एवं विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी पदाधिकारियों का अवकाश अगले आदेश तक के लिए रद्द किया जाता है।
सभी जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया जाता है कि अवकाश के दिनों में भी अपने मुख्यालय में बने रहकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। विशेष परिस्थिति में अधोहस्ताक्षरी से अवकाश / मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति प्राप्त करने के पश्चात् ही अवकाश पर / मुख्यालय से बाहर जायेंगे। मुख्यालय से अनधिकृत अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
