October 18, 2024

#nalanda: विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य स्तरीय कैम्प में सैनिक स्कूल नालंदा के कई सैन्य छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन… जानिए

सैनिक स्कूल नालंदा के बाल वैज्ञानिकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
विद्यार्थी विज्ञान मंथन(वी वी एम) राज्य स्तरीय कैम्प में सैनिक स्कूल के कुल 37 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा ..

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

ख़बरें टी वी : 9334598481 : 20 दिसम्बर 2023,विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य स्तरीय कैम्प में सैनिक स्कूल नालंदा के 9 सैन्य छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया गया । बिहार राज्य से कुल 18 बाल वैज्ञानिकों में से 9 सैनिक स्कूल नालंदा के सैन्य छात्र हैं । रविवार दिनांक 17 दिसम्बर को एन.आई.टी. पटना में आयोजित अतिप्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बिहार राज्य के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा छठवीं से कक्षा ग्यारहवीं के कुल 132 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।

ज्ञात हो कि छात्रों में विज्ञान अनुसन्धान एवं प्रद्योगिकी के क्षेत्र में जागृति पैदा करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद (एन.सी.ई.आर.टी), विज्ञान भारती, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय संस्थान, कला एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाती है । विगत 29 एवं 30 अक्तूबर को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल नालंदा के कुल 260 छात्र –छात्राए सम्मिलित हुए थे जिसमे से 37 छात्र –छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय कैंप के लिए हुआ था

इसमें दो छात्र प्रथम तीन छात्र द्वितीय तथा चार छात्र तृतीय स्थान पर रहे । इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आये छात्रों को क्रमश: रु . पांच हज़ार, तीन हज़ार एवं दो हज़ार नगद पुरस्कार के रूप में दिया गया, आगामी मई 2024 में पोर्टब्लेयर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कैंप के लिए सैनिक स्कूल के पांच सैन्य छात्रों का चयन हुआ । इस अवसर पर नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति एवं महान गणितज्ञ प्रो. के सी सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

प्रो सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के नवाचार से विज्ञान के शिक्षण अधिगम में सहायता मिलती है साथ ही नव अनुसन्धान का मार्ग प्रशस्त होता है । विद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवीन कृष्ण चंद्रा ने सभी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए इसे सभी प्रतिभागी छात्रों एवं शिक्षकों के मेहनत का परिणाम बताया…

 

 

Other Important News