September 16, 2024

ख़बरे टी वी – 9 की संदेहास्पद मौत के बाद छोटी पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस एवं उत्पाद विभाग की 4 संयुक्त टीम द्वारा सघन कॉम्बिंग आपरेशन जारी…..

*छोटी पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस एवं उत्पाद विभाग की 4 संयुक्त टीम द्वारा सघन कॉम्बिंग आपरेशन जारी*

*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं लीड कर रहे हैं आपरेशन*

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – बिहार शरीफ के सोहसराय थाना अंतर्गत छोटी पहाड़ी क्षेत्र में आज अहले सुबह से 5 व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है। परिजनों द्वारा दूषित शराब के सेवन से मौत की बात कही जा रही है। मृत्यु के कारण के अनुसंधान में पुलिस लगी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु के सही एवं वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।
इस घटना के बाद आज सुबह से छोटी पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस एवं उत्पाद विभाग की 4 टीम द्वारा गहन कॉम्बिंग आपरेशन चलाया जा रहा है।

इस कॉम्बिंग आपरेशन का नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं।
कॉम्बिंग आपरेशन के दौरान अब तक इलाके में दो स्थलों पर विभिन्न प्रकार के शराब,पैकिंग मटेरियल एवं पैकेजिंग उपकरण जप्त किया गया है।
एक जगह 750 एमएल की 5 बोतल विदेशी शराब एवं एक बोरा टेट्रापैक पैकेजिंग मटेरियल बरामद किया गया। दूसरे जगह से चुलाई देशी शराब 4 लीटर, 250 एम एल का 25 पाउच देशी शराब, झारखंड मार्क का 200 एम एल का 22 पाउच एवं 400 एम एल का 4 पाउच देशी शराब, 750 एम एल की 87 बोतल विदेशी शराब एवं एक छोटा पैकेजिंग मशीन अब तक जप्त किया गया है। कॉम्बिंग आपरेशन लगातार जारी है।

बिहार शरीफ के सोहसराय थाना अंतर्गत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 7

1-मन्ना मिस्त्री
2-भागो मिस्त्री
3-धर्मेंद्र महतो
4-काली चरण
5-अर्जुन पंडित
6-सुनील कुमार
7-राजेश कुमार

मानपुर थाना अंतर्गत दो की मौत
1 राम रूप चौहान
2 शिव जी चौहान

जबकि पूरे जिले में 9 की मरने की खबर