October 19, 2024

खबरें टी वी – कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से प्रभावित शिक्षक अजीत कुमार अपने मेहनत एवं काबिलियत से एक बैटरी चालित साइकिल का निर्माण कर डाला

 

शुभम की रिपोर्ट – 9334598481 – नालंदा के जिला पदाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह के कार्यालय प्रकोष्ठ में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ,नालंदा के साथ अजीत कुमार जो ग्राम बलभद्र सराय,हिलसा के निवासी हैं तथा पटना के राजीव नगर में एक कोचिंग संस्थान में फिजिक्स के शिक्षक हैं उनके द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिकल साइकिल के साथ पहुंचे।

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से प्रभावित शिक्षक अजीत कुमार जो नालंदा निवासी हैं ने अपने मेहनत एवं काबिलियत से एक बैटरी चालित साइकिल का निर्माण कर डाला।

कई खूबियों से लैस इस साइकिल के औद्योगिक उत्पादन करने की मंशा रखे अजीत ने जिला पदाधिकारी से अपनी आर्थिक समस्या के बारे में बताया।उनके द्वारा हिलसा में एक उत्पादन इकाई लगाने में सरकारी मदद का अनुरोध किया गया।जिला पदाधिकारी के निदेश पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक ने इस दिशा में सभी बांछित मदद करने का आश्वासन दिया।

Other Important News