September 20, 2024

ख़बरे टी वी – चौकीदार/दफादार के स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के आधार पर 7 मामलों में उनके नामित आश्रितों के चौकीदार पद पर नियुक्ति की स्वीकृति….. जानिए पूरी खबर

चौकीदार/दफादार के स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के आधार पर 7 मामलों में उनके नामित आश्रितों के चौकीदार पद पर नियुक्ति की स्वीकृति
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में दी गई स्वीकृति*

चौकीदारों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आधार पर उनके नामित आश्रित को चौकीदार के पद पर नियुक्ति का प्रावधान है।

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – जिला पदाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आज आहूत तत्सम्बन्धी जिला स्तरीय समिति की बैठक में ऐसे 7 मामलों में स्वैच्छिक सेवानिवृत्त चौकीदारों के नामित आश्रितों को चौकीदार के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गई।
नियुक्त होने वालों में वेन के प्रमोद कुमार, इस्लामपुर के जितेंद्र पासवान, अस्थावां के कामदेव यादव, नगरनौसा के उत्कर्ष राज, सिलाव के सुविंदर प्रसाद एवं अमित कुमार तथा हिलसा के नंदन पासवान हैं।
इन सभी को स्वैच्छिक सेवानिवृत्त चौकीदारों द्वारा निकटतम आश्रित के रूप में नामित किए जाने के आधार पर नियुक्त किया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सामान्य शाखा प्रभारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Other Important News