खबरें टी वी : शहीद स्मारक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्रवण कुमार, विधान पार्षद रीना यादव के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया……… जानिए पूरी ख़बर
शहीद स्मारक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्रवण कुमार विधान पार्षद रीना यादव के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया….
खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम के साथ पंकज कुमार की खास रिपोर्ट : बिहार शरीफ के कारगिल चौक में शहीद स्मारक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्रवण कुमार विधान पार्षद रीना यादव के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि वीर शहीदों तथा वीर सैनिकों की ही देन है कि आज पूरा देश सुरक्षित है भारत के लोग सुरक्षित हैं आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को नमन करते हैं तथा उनके परिजनों के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव हम लोग बनाकर रखें यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य के आप सैनिक हैं देश के भविष्य हैं।
देश के हर क्षेत्रों में आपका योगदान सराहनीय रहा है सामाजिक कार्यों से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में एनसीसी के कैडेट लोगों की सेवा करते रहे हैं
इस अवसर पर 38 बिहार बटालियन एनसीसी सूबेदार मेजर सीखु सुरैया सूबेदार धर्मेंद्र भारद्वाज के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।