November 24, 2024

ख़बरे टी वी – ज्वेलरी दुकानदार के साथ हथियार के बल पर की गई लूट तथा कई अपराधिक काण्डों में संलिप्त दो अपराधी हुए गिरफ्तार…… जानिए पूरी खबर

ज्वेलरी दुकानदार के साथ हथियार के बल पर की गई लूट तथा कई अपराधिक काण्डों में संलिप्त दो अपराधी हुए गिरफ्तार..

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – नालंदा जिले के दिनांक -20.04.22 को सरमेरा थाना के अहियापुर कोतरा के बीच लिंक रोड में लगभग 06.30 बजे संध्या एक बरबीघा के निवासी गोपालबाद में ज्वेलरी के दुकान के साथ लूटपाट की घटना घटित हुई थी। जब वह अपना दुकान बंद कर अपने मोटर साईकिल से बरबीघा की तरफ लौट रहे थे , कुल -04 अपराधकर्मी के द्वारा हथियार का भय दिखाकर मोटर साईकिल , 15 हजार नगद एवं मोबाईल लूटकर फिरार हो गये । बाद में पुलिस के द्वारा लूटे गये मोटर साईकिल को पुलिस के द्वारा लावारिश हालत में बरामद किया गया , इस संबंध में सरमेरा थाना कांड संख्या -98 / 22 दिनांक -20.04.22 धारा -392 भा ० द ० वि ० दर्ज कर अनुंधान किया गया । अग्रतर अनुसंधान के कम में इस घटना में शामिल दो अपराधकर्मियों की गिरफतारी पश्चात् पूछताछ करने पर यह स्पष्ट हुआ है कि गिरफतार अभियुक्त कांति कुमार का सरमेरा में मिठाई का दुकान है , जिसका पूर्व से अपराधिक इतिहास है । वहीं पर घटना की योजना बनी तत्तपश्चात् अभियुक्त के द्वारा इस घटना को कारित किया गया , जब वादी दुकान बंदकर लौट रहे थे । घटना में शामिल अन्य को चिहिनत कर गिरफतारी की कार्राई की जा रही है । पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में कार्यवाई करते हुये थानाध्यक्ष सरमेरा , डी.आई. यू के पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष बिन्द के द्वारा आसूचना एवं तकनीकि के आधार लूट के कांड का सफल उद्यभेदन किया गया है । गिरफतार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पाया गया है । तथा घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान की जा चुकी है , जिनकी गिरफतारी हेतु पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है ।

गिरफतार अभियुक्तों का नाम पता :

1. रूपलाल कुमार उम्र 25 वर्ष पे ० – योगेन्द्र कामत सा ० धनावाविगहा थाना – सरमेरा जिला – नालंदा

2. क्रांति कुमार उम्र 35 वर्ष पे ० – स्व 0 राजू महतो सा ० – भदोर थाना – भदोर जिला – पटना ।

 

बरामदगी :

1. लूट का मोटर साईकिल

2. लूट का मोबाईल सेट ।

टीम का सदस्य : 1. डॉ ० मो ० शिब्ली नोमानी , अनु ० पु ० पदा ० , सदर , बिहारषरीफ । 2. पु ० अ ० नि ० विवेक कुमार , थानाध्यक्ष सरमेरा । 3. पु ० अ ० नि ० अभय कुमार , थानाध्यक्ष , बिन्द । 4. डीआईयू शाखा के कर्मी तथा अन्य थाना के कर्मी ।

अपराधिक इतिहासः – 1. रूपलाल कुमार उम्र 25 वर्ष पे ० – योगेन्द्र कामत सा ० धनावाविगहा थाना – सरमेरा जिला- नालंदा 1. बिहार थाना कांड संख्या -529 / 19 दि0-17.08.19 धारा -25 ( 1 – बी ) ए / 26 आर्म्स एक्ट |

2. क्रांति कुमार उम्र 35 वर्ष पे ० – स्व 0 राजू महतो सा ० – भदोर थाना – भदोर जिला – पटना । 1. पंडारक थाना ( पटना ) थाना कांड संख्या -47 / 19 दिनांक -21.04.19 धारा -25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ।

Other Important News