December 3, 2024

ख़बरे टी वी – दिवंगत वरिष्ठ नेता जिनका असमय देहांत कल हो गया था आज उनकी याद में शोक एवं श्रद्धांजलि सभा की…..

 

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट- जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ़ में पार्टी के दिवंगत वरिष्ठ नेता जिनका असमय देहांत कल दिनांक 8 सितम्बर को हो गया था आज उनकी याद में शोक एवं श्रद्धांजलि सभा की गयी , जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार की अगुआई में सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात् उनके जीवन बृत पर चर्चा की गई उसके बाद 2 मिनट का मौन रखकर शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई

बताते चलें कि सदानंद बाबू बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में से एक थे वह जीवन पर्यन्त कांग्रेस पार्टी की सेवा में लगे रहे 90 के दशक में वह भागलपुर के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं 2000 से 2005 तक बिहार विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं बिहार विधानसभा के सदस्य के रूप में नौ बार विधायक भी रहे कई बार मंत्री पद को सुशोभित किए दो बार बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष भी रहे और 10 साल तक कांग्रेस विधायक दल के नेता भी रहे जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि निकट भविष्य में इनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है

और इनकी कमी हमेशा बिहार के कांग्रेसियों को खलेगी , जिलाध्यक्ष ने कहा कि नालंदा पर हमेशा सदानंद बाबू का विशेष ध्यान रहता था जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय नागेश्वर बाबू को भी जिला अध्यक्ष स्वर्गीय सदानंद बाबू ने ही बनाए थे आज मै भी जिलाध्यक्ष के रूप में नालंदा में काम कर रहा हूँ लेकिन बराबर वह मुझसे संपर्क बनाए रखते थे

किसी भी तरह का कार्यक्रम जब यहां होता था तो उस पर उनकी दृष्टि सदैव बनी रहती थी बराबर फ़ोन से संपर्क कर कार्यक्रम के प्रति सजग रहने को कहते थे सदानंद बाबू कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे हम सभी कांग्रेसियों को उनसे सीख लेनी चाहिए कि जब से उन्होंने होश संभाला और छात्र राजनीति से लेकर आज 88 वर्ष की उम्र में भी सदैव कांग्रेस के साथ रहे

यह उनकी महानता थी और अपने जीवन का आखिरी सांस भी उन्होंने अपनी कांग्रेस पार्टी में ही लिया इतनी लंबी राजनीतिक पारी पर अडिग रहने वाले बहुत कम ही लोग होते हैं आज वह हमलोगों के बीच नहीं हैं लेकिन उनकी कार्यशैली को हम लोग हमेशा याद रखेंगे एवं उनके बताए हुए नक़्शेक़दम पर चलने का काम करेंगे

आज के इस शोक सह श्रद्धांजलि सभा में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह नवप्रभात प्रशांत अजीत कुमार मीर अरशद हुसैन प्रवक्ता मुन्ना पाण्डे सोशल मीडिया अध्यक्ष उदय शंकर कुशवाहा नंदू पासवान रंजीत यादव राजेश्वर प्रसाद महताब आलम गुड्डू राजीव रंजन कुमार खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ कुमार राजीव रंजन गुड्डू फवाद अंसारी रंजीत पाण्डे ब्रजेश सिंह के अलावा दर्जनों कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया ।