September 20, 2024

ख़बरे टी वी – राजगीर में नालन्दा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच ने सम्मान समारोह सह होली मिलन समारोह का किया आयोजन…… जानिए पूरी खबर

राजगीर में नालन्दा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच ने सम्मान समारोह सह होली मिलन समारोह का किया आयोजन.

ख़बरे टी वी – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – राजगीर:-अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के कुंड क्षेत्र के प्रांगण में नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच राजगीर के द्वारा मंच के राज्य संयोजक डॉ अमित कुमार पासवान को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार (नेशनल अवार्ड 2022) से महाराष्ट्र सदन नई दिल्ली में नवाजे जाने पर उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।
मौके पर मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल , जैन सन्त सोहम् मुनि जी महाराज साहब मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान , हिंदी महासभा के अध्यक्ष सुख नारायण प्रसाद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष गोपाल भदानी के द्वारा संयुक्त रूप से अंग वस्त्र व बुके से सम्मानित किया गया ।

मौके पर लोगों ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर अमन-चैन भाईचारा एकता बनाकर होली खेलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि यह सामान जिले व राज्य के सभी असंगठित मजदूरों, फुटपाथ दुकानदारों, बुद्धिजीवियों, साहित्यकारो, पत्रकारों को समर्पित है।
इन लोगों के समर्थन का ही देने है कि आज मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ है ।
इस अवसर पर समाजसेवी सुनील कुमार, पूर्व सैनिक कर्मवीर कुमार, झूला पर जोन के अजय यादव, कुंड जोन के राजू साव, अनिल कुमार, सुनील साव, संजय कुमार, धर्मेंद्र पासवान, बृजनंदन प्रसाद, विजय यादव शंकर साव , बस स्टैंड जोन के अभिषेक कुमार, नगर बिक्रय समिति के सदस्य राघो देवी, अरुण कुमार, रेखा देवी, संजू देवी, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, नन्द किशोर प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Other Important News