ख़बरें टी वी : संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव के समापन समारोह मे नालंदा ज़िला के एडिसनल एस. डी. एम. मुकुल मणि पंकज मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित…… जानिए पूरी ख़बर
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम के साथ रूपेश कुमार गोल्डन की खास रिपोर्ट : बिहार शरीफ शहर के खंदकपर मोहल्ले में स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव के समापन समारोह मे नालंदा ज़िला के एडिसनल एस. डी. एम. मुकुल मणि पंकज मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।
पूर्व उपमेयर नदीम जाफर, रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के प्रेसिडेंट अजीत कुमार सिंह, सेक्रेट्री राजा बाबू, चार्टर प्रेसिडेंट अजय कुमार सिन्हा, फाउंडेशन डायरेक्टर् डॉ. विश्वनाथ कुमार सह अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि मुकुल मणि पंकज जी ने अपने भाषण मे छात्राओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हुए….
बतलाये कि खेल मे जिन छात्राओ को मेडल नहीं मिला उन्हें खेल मे आगे बढाना होगा। छात्राओ के बीच भाई चारे की भावना को बढाकर खेल मे आगे लाने कि सलाह दिए। साथ हि साथ उन्होंने विद्यालय कि निदेशिका खुशबू सिंह एवं सचिव पंकज कुमार को वार्षिक खेल आयोजन के लिए, छात्राओ को खेल के माध्यम से आगे बढाने के लिए प्रशंसा किये।
खेल के तीसरे दिन स्लो साईकिल रेस, शैक रेस, शू लैश रेस, बैलून रेस , खो-खो, कबड्डी एवं क्रिकेट का आयोजन किया गया। स्लो साईकिल रेस मे वारिशा आलमगीर प्रथम, रिया वर्मा द्वितीय अनिशा कुमारी तृतीया स्थान पर विजेता घोषित किये गए।
शैक रेस मे रिया राज , अंशिका पाल, लीला जया, वर्षा सिन्हा, रागिनी कुमारी, प्रथम विजेता घोषित किये गए। बैलुन रेस प्रतियोगिता मे हर्षि, अनायका, शिखा रानी, आकांक्षा रंजन,रूही राज, अलका कुमारी प्रथम विजेता घोषित किये गए।
कबड्डी प्रतियोगिता मे ग्रीन हाउस कि ख़ुशी, आराध्या रानी, पल्लवी, प्रियंका, लक्ष्मी, नेहा चौधरी, प्रिया, अंशु, किंशु, नैना, रागिनी एवं भारती प्रथम विजेता घोषित किये गए। खो-खो प्रतियोगिता मे ग्रीन हाउस कि ब्यूटी कुमारी, प्रियंका, मैत्री, सारा एंजिला, राज नंदनी इत्यादि प्रथम विजेता घोषित किये गए।
क्रिकेट प्रतियोगिता मे रेड हाउस कि वारिशा आलमगीर, नौशीन उस्मानी, सुहानी, साक्षी, रचना, ख़ुशी आदि प्रथम विजेता घोषित किये गए।