September 16, 2024

खबरें टी वी – बिहार शरीफ के गढ़पर स्थित बड़ी मंदिर में परंपरागत तरीके से ब्रज की तर्ज पर खेली गई फूलों की होली…… जानिए पूरी खबर

बिहार शरीफ के गढ़पर स्थित बड़ी मंदिर में परंपरागत तरीके से ब्रज की तर्ज पर खेली गई फूलों की होली ….

खबरें टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – नालंदा जिले के बिहार शरीफ के गढ़ पर बुंदेलखंड स्थित बड़ी मंदिर में परंपरागत तरीके से ब्रज की तर्ज पर फूलों की होली खेली गई . जिसमें ठाकुर मोहन बिहारी लाल की आरती के बाद महिलाओं ने ब्रज की होली गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया .

इस अवसर पर रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कॉविड के कारण होली नहीं मनाई जा रही थी । मगर इस वर्ष आम लोगों में होली के प्रति खासा उत्साह दिखा ।

हम आपको बता दें यह मंदिर 300 साल पुराना है। यहां परंपरागत तरीके से ब्रज की तर्ज पर होली मनाई जाती है । इस बार भी यहां ब्रज की झलक देखने को मिली ।

इस मौके पर रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी की धर्मपत्नी निधि सिंह ने सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम लोग प्रत्येक वर्ष ब्रज की तर्ज पर फूलों की होली खेलते हैं ,

मगर इस बार कोविड- का असर कम होने से लोगों में खासा उत्साह देखा गया .