December 6, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार शरीफ के एतवारी बाजार मोहल्ले स्थित नालंदा सेवा समिति के द्वारा छठवर्ती माताओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया… जाने कब से चल रहा है यह सिलसिला

बिहार शरीफ के एतवारी बाजार मोहल्ले स्थित नालंदा सेवा समिति के द्वारा छठवर्ती माताओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया..

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो टीम के साथ पंकज की रिपोर्ट – मैं आपको बता दू नालंदा सेवा समिति के द्वारा विगत वर्ष 2009 से एतवारी बाजार मोहल्ले में छठवर्ती माताओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सुचारू रूप से जारी रहा है ।

संचालकों का मानना है कि इसी पर्व के बहाने छठवर्ती माताओं का सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होता है तथा हम लोग भगवान सूर्य से कामना करते हैं कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाए एवं हमें इस पर्व के माध्यम से प्राकृति का सम्मान करने के लिए लोगों को प्रेरित करें।

प्रसाद वितरण के मौके पर नालंदा सेवा समिति के श्री कृष्णा कुमार , मुन्ना कुमार , बंसी साब , भत्तु प्रसाद , मधु किशोर शर्मा , शंभू सिंह , पप्पू कुमार , टिंकू कुमार , अजय सिंह के साथ – साथ कई सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।