रोटरी क्लब नालंदा की 20वी आम सभा में सर्वसम्मति से…..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: अगले रोटरी सत्र 2025/26 के लिये रोटेरियन डॉ अवधेश कुमार को अध्यक्ष एवं रोटेरियन राजीव रंजन को सचिव के पद के लिये चयनित किया गया.रोटेरियन डॉ अवधेश कुमार रोटरी नालंदा के सातवा अध्यक्ष बनेगे.रोटेरियन डॉ अवधेश सचिव के रूप में अपना योगदान दिये और आउटस्टैंडिंग के अवार्ड से भी सम्मानित किये गए.वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन राजा बाबू ने बताया की डॉ अवधेश कई वर्षों से लगातार सामाजिक कार्यो में रोटरी के मंच से अपनी योगदान देते आ रहे है.इस अवसर पर रो.राजा बाबू,रो.अजय कुमार सिंहा,रो तन्नू सिह,रो.डॉ राजीव रंजन, रो.पंकज कुमार,रो.डॉ अवधेश कुमार,रो.डॉ विश्वनाथ कुमार,रो रवि शंकर कुमार,रो.पंकज जैन,रो.नीलाभ चन्द्रयान,रो.गगन विरमानी,रो.आशीष कुमार,रो सुमित रस्तोगी,रो विनीता देवी,रो.रीता कुमारी,रो उजाला कसेरा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।