December 6, 2024

ख़बरे टी वी -पेशौर गांव में बिहारशरीफ रहुई के माले प्रभारी पाल बिहारी लाल ने राष्ट्रीय झंडा फहराया। इस अवसर पर संपूर्ण देश वासियों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं……

*आज पेशौर में राष्ट्रीय* *झंडा*फहराया गया एवं* **सिलाईसेंटर का उद्घाटन किया* *गया* ।

Khabre Tv – 9334598481 – रहुई प्रखंड के पेशौर गांव में बिहारशरीफ रहुई के माले प्रभारी पाल बिहारी लाल ने राष्ट्रीय झंडा फहराया। इस अवसर पर संपूर्ण देश वासियों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं एवम बधाई के साथ उपस्थित जनसमूह के साथ एक शपथ ली—-
आजादी के 75वें सालगिरह के अवसर पर हम शपथ लेते हैं कि
– अनगिनत शहादतों और कुर्बानियों से हासिल आज़ादी, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे,
– भारत के संघीय, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक स्वरूप और समाजवादी दिशा को बनाए रखने और मज़बूत करने में पूरी ताक़त लगाएँगे,
– असहमति और विरोध करने के अधिकार में किसी भी प्रकार की कटौती के खिलाफ संघर्ष करेंगे,
– अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ नफ़रत और हिंसा भड़काने की हर कोशिश को सिरे से ख़ारिज करेंगे
– दलित-बहुजन-आदिवासी-अल्पसंख्यक समुदायों, महिलाओं की आज़ादी, सम्मान और अधिकारों पर आँच नहीं आने देंगे
– अंग्रेजों की कम्पनी राज से प्रेरित यूएपीए, ए॰एफ़॰एस॰पी॰ए॰, राजद्रोह जैसे तमाम दमनकारी कानूनों को निरस्त करने के लिए अभियान संचालित करेंगे
– किसान, मजदूर, स्कीम कर्मियों और मेहनतकशों के तमाम तबकों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं के आंदोलनों व अन्य जन आंदोलनों के साथ साझीदार होंगे
– जन विरोधी कृषि एवं श्रम कानूनों की वापसी के लिए चल रहे आंदोलनों को मजबूत करेंगे
– राष्ट्रीय संसाधनों, राष्ट्रीकृत सार्वजनिक क्षेत्रों और जल-जंगल-जमीन को कॉरपोरेट के हाथों सौंपने या बेचने के खिलाफ आंदोलनों को तेज करेंगे.
*इंक़लाब जिंदाबाद, स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को सलाम!*
इंसाफ मंच के जिला संयोजक सरफराज अहमद खान ने पेशौर गांव में एक सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बच्चियां हुनरमंद होंगीं और वे आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ेगी । इस अवसर पर माले नेता रामदेव चौधरी ने कहा कि किसानों के खिलाफ बनाए गए कानूनों को वापस लेने की चल रही लड़ाई को कानूनों के रद्द होने तक चलाना है। इस कार्यक्रम में नसीरुद्दीन, अनूपदेव रविदास, केदार रविदास, सुनील मोहन, मनीष कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।