ख़बरे टी वी – नालंदा में पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से 94 लोगों के विरुद्ध जिला दंडाधिकारी द्वारा बी0 सी0 सी0 ए0 के तहत कार्रवाई … . जानिए पूरी खबर
नालंदा में पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से 94 लोगों के विरुद्ध जिला दंडाधिकारी द्वारा बी0 सी0 सी0 ए0 के तहत कार्रवाई:-
Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु चिन्हितअसामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
इस क्रम में पुलिस अधीक्षक नालंदा से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में जिला के 94 व्यक्तियों के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 94 के अंतर्गत जिला दंडाधिकारी नालंदा के न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया है।
जिला दंडाधिकारी न्यायालय में संचालित वाद की सुनवाई के उपरांत 01) मंटा यादव पिता डोमन यादव निवासी हारगवां थाना सारे को प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को नगरनौसा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 02) लोभी यादव पिता नगीना यादव निवासी पतुआना थाना बिहार को प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को हिलसा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 03 ) मिथिलेश ढाढी पिता अर्जुन ढाढी निवासी ओंदा थाना सारे को प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को चंडी थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष ०4 ) रविंद्र यादव पिता करू कारू यादव निवासी गोंगरी पर थाना मानपुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को खुदागंज थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष ०5 ) मोहम्मद इम्तियाज़ पिता स्व अला उद्दीन निवासी कटरापर थाना लहेरी प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को चिकसौरा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 06 ) संजय कुमार पिता अशोक प्रसाद निवासी चंदौरा थाना छबीलापुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को वेना थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 07 ) अविनाश प्रसाद पिता जनकधारी प्रसाद निवासी चंदौरा थाना छबिलापुर प्रत्येक सोमवार एवम
शुक्रवार को नूरसराय थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 08 ) विक्रांत कुमार पिता दिलीप प्रसाद निवासी डिहरीगढ़ थाना हरनौत प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को एकंगरसराय थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 09 ) बच्चू स्वर्णकार पिता भूषण स्वर्णकार निवासी कटरा पर थाना लहेरी प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को इस्लामपुर थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 10 ) अधीर यादव पिता सीता यादव निवासी फलहंवां थाना हरनौत प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को चिकसौरा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 11 ) सोनू यादव पिता उपेंद्र यादव निवासी गोंगरीपर थाना मानपुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को खुदागंज थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 12 ) चुनचुन प्रसाद पिता सुन्दर प्रसाद निवासी चंदौरा थाना छबिलापुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
नगरनौरसा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 13 ) पारस पासवान पिता स्व प्रयाग पासवान निवासी चंदौरा थाना छबिलापुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को हिलसा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 14 ) महेश स्वर्णकार पिता स्व मोती स्वर्णकार निवासी कटरा पर थाना लहेरी प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को चिकसौरा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 15 ) सुभाष यादव पिता स्व देवनंदन प्रसाद निवासी मोहनपुर थाना सरमेरा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को सीलाव थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 16 ) उमेश पासवन पिता रामबचन पासवान निवासी चंदौरा थाना छबिलापुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
करायपरसुराय थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 17 ) महेश प्रसाद पिता बाबूचंद निवासी चंदौरा थाना छबिलापुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को हरनौत थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 18 ) प्रवीण कुमार पिता कमता मणि प्रसाद निवासी चंदौरा थाना छबीलापुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को कल्याणबिघा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 19 ) झुननु गोप पिता स्व गोरख गोप थाना नूरसराय प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को हिलसा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 20 ) विनय यादव पिता राजू यादव निवास देकुलीघाट प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को हिलसा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 21 ) राम लगन ढाडी पिता स्व घुटन ढाढी निवासी मानाचक थाना सरमेरा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
थरथरी थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 22 ) अरुण चौहान पिता सियाशरण चौहान निवासी मोतीबीघा थाना सरमेरा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को परवलपुर थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 23 ) गौरव कुमार पिता प्रमोद सिंह निवासी टाडपर थाना वेना प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को कतरीसराय थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 24 ) सुखदेव चौहान पिता स्व रामेश्वर चौहान निवासी मोतीबीघा थाना सरमेरा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को वेन थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 25 ) मोहम्मद हेयादत पिता शहाबुद्दीन निवासी गगनदीवान थाना लहेरी प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
चिकसौरा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 26 ) पंकज प्रसाद पिता स्व सोमार प्रसाद निवासी चंदौरा थाना छबिलापुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को रहुई थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 27 ) संतोष प्रसाद पिता सुरेंद्र प्रसाद निवासी चंदौरा थाना छबीलपुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को थरथरी थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 28 ) सब्बीर खान पिता वसीर खान निवासी कोनासराय ख़ानकाह थाना लहेरी प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को तेल्हाड़ा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 29 ) रौशन कुमार पिता मिथिलेश प्रसाद निवासी मुढारी थाना हरनौत प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को वेन थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 30 ) उपेंद्र यादव पिता वासो यादव निवासी सतौआ थाना गिरियक प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
चिकसौरा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 31 ) बुन्देल चौधरी पिता दिप चौधरी निवासी मैरा थाना कतरीसराय प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को इस्लामपुर थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 32 ) सबलू पिता कलाम निवासी गगनदीवान प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को इस्लामपुर थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 33 ) विनय यादव पिता स्व बलराम यादव निवासी फरकुसाराय थाना तेल्हाड़ा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को सरमेरा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 34 ) पुटुश यादव पिता स्व रामाशीष यादव निवासी तेल्हाड़ा धराणपर थाना तेल्हाड़ा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
बिन्द थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 35 ) राहुल कुमार पिता बोधु गोप निवासी बर्ह्मस्थान सोहनकुआं थाना लहेरी प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को खुदागंज थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 36 ) सुनील राम पिता नन्हक राम निवासी राजाबाद थाना चंडी प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को सरमेरा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 37 ) अमित कुमार पिता रामप्रवेश रविदाश निवासी ब्रह्मस्थान मुरारपुर थाना लहेरी प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को खुदागंज थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 38 ) पप्पू राउत पिता अर्जुन राउत निवास सरवहदी थाना मानपुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को तेल्हाड़ा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 39 ) अनिल कुमार पिता रामजी महतो निवासी चंदौरा थाना छबिलापुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
तेल्मर थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 40 ) रवि कुमार पिता स्व राजू गोप निवासी कटहलटोला थाना सोहसराय प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को कतरीसराय थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 41 ) चुन्नू मालाकार पिता श्रवण मालाकार निवासी कटरापर थाना लहेरी प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को हिलसा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 42 ) कमलेश कुमार पिता राजेंद्र चौहान निवासी गोविंदपुर बेलदारिया थाना नुसराय प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
अस्थावा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 43 ) मनोज यादव पिता सहदेव यादव निवासी महानंद पुर थाना दीपनगर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को करायपरसुराय थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 44 ) दिलीप पासवान पिता राजकुमार पासवान निवासी गोंगरीपर थाना मानपुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को खुदागंज थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 45 ) चन्दन कुमार पिता स्व शत्रुधन प्रसाद निवासी खड्डी लोदीपुर थाना तेल्हाड़ा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को अस्थावा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 46 ) संजीत पासवान पिता स्व कृष्ण पासवान निवासी झिंगनगर थाना बिहार प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
बिन्द थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 47 ) चन्दन यादव पिता स्व रामाशीष यादव निवासी तेल्हाड़ा धारांपर थाना तेल्हाड़ा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को बिन्द थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 48 ) रौशन पांडेय पिता स्व दयानन्द पांडेय निवासी केशोपुर थाना तेल्हाड़ा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को सरमेरा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 49 ) छोटू यादव पिता साजो यादव निवासी केश्रीबिघा थाना छबीला पुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को अस्थावा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 50 ) मौजी यादव पिता स्व बिन्दा यादव निवासी रहुई थाना रहुई प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को कतरीसराय थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 51 ) शशि कुमार पिता राजेंद्र महतो निवासी चंदौरा थाना छब्बीलापुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को हरनौत थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 52) सियाशरण चौहान पिता स्व रामेश्वर चौहान निवासी मोतीबीघा थाना सरमेरा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
छब्बीलापुर थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 53 ) जीशान अमिन पिता अमानुल्लाह निवासी सलेमपुर (सोहडीह ) थाना सोहसराय प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को सारे थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 54 ) जयपत पासवान पिता स्व हजारी पासवान निवासी जलालपुर खपुरा थाना नगरनौसा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को अस्थावा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 55 ) संजय कुमार पिता रामाधीन प्रसाद निवासी अकौना थाना वेन प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को चिकसौरा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 56 ) मो0 सद्दाब पिता मो० तयब्ब निवासी कोनासराय थाना लहेरी प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
चिकसौरा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 57 ) मुकेश कुमार पिता स्व रामलखन प्रसाद निवासी रहमानपुर थाना अस्थावां प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को हिलसा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 58 )मुकेश कुमार पिता अर्जुन यादव निवासी गंजपर थाना हरनौत प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को चिकसौरा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 59 ) बजीरुद्दीन अहमद चाँद पिता हाफिज जियाउद्दीन निवाही हारगवां थाना सारे प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को करायपाशुराय थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 60)रमेश कुमार पिता अरविदं प्रसाद निवासी रूपसपर थाना खुदागंज प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
सरमेरा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 61)रंजन चौधरी पिता स्व हिरावन चौधरी निवासी कतौना थाना कतरीसराय प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को एकांगरसराय थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 62)दीपेंद्र सिंह पिता स्व रामवाहाल सिंह थाना निवासी पॉकि थाना सिलाव प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को तेलमर थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 63)वकील यादव पिता रामस्वरूप यादव निवासी भड़रा पोखर थाना एकंगरसराय प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को बिन्द थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 64) सुनील यादव पिता बलिंदर गोप निवासी बलधा थाना नगरनौसा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
इस्लामपुर थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 65) मुन्ना कुमार पिता राजीव रंजन निवासी कोतरा थाना सरमेरा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को तेल्हाड़ा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 66)टेनी बिन्द पिता रामदेव बिन्द निवासी लोदीपुर थाना परवलपुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को बिन्द थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 67) धनेश्वर बिन्द पिता रामस्वरूप बिन्द निवासी लोदीपुर थाना परवलपुर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को तेल्मर थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 68) प्रशांत कुमार पिता मनोज कुमार सिन्हा निवासी बेनार थाना सारे प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
थरथरी थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 69)कौशल यादव पिता रामचंद्र यादव निवासी सिहुली थाना रहुई (वेना) प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को खुदागंज थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 70)बिपिन चौधरी पिता बिशुनदेव चौधरी निवासी बिन्द थाना प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को हिलसा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 71 )शिवानंद सिंह पिता स्व रामकिशोर निवासी रासाय बिगहा थाना हिलसा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को बिन्द थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 72) बिमल पासवान पिता किशोरी पासवान निवासी मघड़ा थाना दीपनगर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को हिलसा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 73 )सुजीत यादव पिता कृष्ण बल्लन यादव निवासी मदनचक थाना बिन्द प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को खुदागंज थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 74) योगी यादव पिता सहदेव यादव निवासी महानंदपुर थाना दीपनगर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
खुदागंज थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 75)हक्कू पासवान पिता दीना पासवान निवासी देवधा थाना दीपनगर प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को चिकसौसा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 76)रामजनम पासवान पिता तीरथ पासवान थाना निवासी सोहडीह थाना सोहसराय प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को सरमेरा के थानाध्यक्ष के समक्ष 77)गौतम सिंह पिता स्व शिवकुमार सिंह निवासी केवाली थाना खुदागंज प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को हरनौत थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 78) रविंद्र गोप पिता स्व लोरिक गोप निवासी बलधा थाना नगरनौसा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को खुदागंज थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 79) विनय सिंह पिता विद्या सिंह निवासी सुरुमपुर थाना सिलाव प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
खुदागंज थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 80) रॉबिन कुमार पिता बीरेंद्र प्रसाद निवासी महेशपुर थाना चिकसौरा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को सारे थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 81)संतोष डॉन पिता स्व बीरेंद्र प्रसाद निवासी खिदरचक थाना रहुई (भगानबिगहा)प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को चिकसौरा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 82) उपेंद्र कुमार पिता स्व बीरेंद्र प्रसाद निवासी खिदरचक थाना रहुई प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को खुदागंज थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 83) बिपिन सिंह पिता अजय सिंह निवासी रामपुर थाना चंडी प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को कतरीसराय थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 84)मुकेश कुमार पिता बिजेंद्र यादव निवासी नोनिया बिगहा कपसियांवां थाना हिलसा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
सरमेरा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 85 )मंटू कुमार पिता कपिन यादव निवासी मकदमपुर थाना खुदागंज प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को अस्थावां थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 86) धीरज चौधरी पिता रंजन चौधरी निवासी कटौना थाना कतरीसराय प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को करायपासुराय थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 87) मिथलेश यादव पिता महेंद्र यादव निवासी भातु बिगहा थाना थरथरी प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को कतरीसराय थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 88) सुरेंद्र पिता स्व चन्देस्वर यादव निवासी अतबल बिगहा थाना थरथरी प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को तेलमर थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 89) नीतीश कुमार पिता उमेश गोप निवासी बलधा थाना नगरनौसा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को कतरीसराय थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 90) सिकंदर गोप पिता तोता गोप निवासी बलधा थाना नगरनौसा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को
इस्लामपुर थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 91)मिथलेश प्रसाद पिता स्व कारू यादव निवासी लताफत बिगहा थाना औंगारी (पीर बिगहा) प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को रहुई थान के थानाध्यक्ष के समक्ष 92)फोटू यादव पिता स्व कारू यादव निवासी लताफत बिगहा थाना औंगारी (पीर बिगहा )प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को कतरीसराय थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 93) टेनी साव पिता सुनील साव निवासी ब्रह्मस्थान मुरारपुर थाना लहेरी प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को खुदागंज थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष 94)राजेश कुमार नोनिया पिता स्व इस्वर नोनिया निवासी पन्हेसा थाना नालंदा प्रत्येक सोमवार एवम शुक्रवार को चिकसौरा थाना के थानाध्यक्ष के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।
इन सभी व्यक्तियों को उनके स्वतंत्र विचरण से लोक शांति भंग होने तथा पंचायत आम निर्वाचन 2021 में बाधा उत्पन्न होने की प्रबल संभावना को देखते हुए चुनाव समाप्ति तक के लिए संबंधित थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
इस अवधि में थाना क्षेत्र से किसी कारणवश बाहर जाने की आवश्यकता होने पर संबंधित व्यक्ति उक्त मूवमेंट के प्रयोजन एवम अवधि का स्पष्ट उल्लेख करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष को सूचित करेंगें एवम उनसे अनुमति प्राप्त कर ही थाना क्षेत्र से बाहर जायेंगें।संबंधित थानाध्यक्ष अपराधकर्मी द्वारा थाना में संधारित पंजी में दर्ज उपस्थिति की प्रति जिला विधि शाखा में उपलब्ध कराएंगें।