#nalanda: नालन्दा में ट्रक चालकों ने नए यातायात नियम को लेकर वायपास को किया जाम , यातायात हुआ बाधित….जानिए
नालन्दा में ट्रक चालकों ने नए यातायात नियम को लेकर वायपास को किया जाम , यातायात हुआ बाधित….
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
खबरें टी वी : 9334598481 : 2024 नव वर्ष के पहला दिन की शुरुआत नालंदा जिले में सड़क जाम से हुई , ट्रक चालकों ने बिहार शरीफ वायपास को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया , ट्रक चालकों का कहना है की सरकार द्वारा घोषणा किया गया है की सड़क दुर्घटना में आरोपी चालक को 10 साल की सज़ा और 10 लाख का जुर्माना लगेगा। ड्राइवर का कहना है हमलोग 10 लाख कहाँ से देगे ,गलती बाइक चालक की होती है अक्सर देखा जाता है की बाइक चालक ट्रक में घुस जाता है। जिससे उसकी मौत होती है और घटना का जिम्मेवार ट्रक चालक को ठहराया जाता है ।
इसी कानून का हमलोग विरोध करते हुए सड़क जाम किये है । सड़क जाम होने के कारण स्कूल जाने बाले शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा , जाम की बजह से बस का परिचालन बाधित हो गया जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है । खासकर आज काफी संख्या में लोग राजगीर, नालंदा जैसे जगहों में पिकनिक मनाने के लिए निकले है, मगर जाम की समस्या उत्पन्य होने से लोग भी परेशान दिखाई दे रहे है । सड़क जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुची है और चालको को समझाने का प्रयास कर रही है और जल्द ही जाम से छुटकारा मिलेगा ….