#nalanda: नालंदा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को मदद… जानिए
नालंदा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को मदद…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: नालंदा जिला अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाई गई है , जो निम्नलिखित है :-
हिलसा प्रखंड :- बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम छियासठ बिगहा,धुरी बिगहा ,सोहरापुर ,गोसाईपुर, नवगढ़ में दो समुदायिक रसोई में कुल 1011 प्रभावितों को भोजन कराया गया, एक पशु राहत केंद्र में 170 पशुओं का इलाज कराया गया ,चिकित्सा केंद्र में 91 प्रभावितों को इलाज कराया गया ,850 पीड़ितों के बीच सुखा राशन वितरण किया गया , 214.05 क्विंटल पशु चारा वितरण किया गया ।
प्रखंड करायपरशुराय:-बाढ़ प्रभावित ग्राम कमरथू ,मसाढ़ी, कोकना, फतेहपुर ,सबचक, मकरौता में तीन सामुदायिक रसोई में कुल 4052 प्रभावितों को भोजन कराया गया, पशु राहत केंद्र में 75 पशुओं का इलाज किया गया, 642 पीड़ितों को सूखा राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया, 271 . 70 क्विंटल पशु चारा का वितरण किया गया ।
प्रखंड सरमेरा:-बाढ़ प्रभावित ग्राम गौसनगर एवं मानाचक में कुल 935 प्रभावितों को सामुदायिक रसोई में भोजन कराया गया ,109.20 क्विंटल पशु चारा का वितरण किया गया, 440 पीड़ितों को सूखा राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया ।