October 18, 2024

ख़बरे टीवी – हिलसा में मतदाता दिवस पर जागरुकता रैली सह संकल्प सभा का आयोजन, एक मतदाता को धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रकार के लोभ लालच से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.

हिलसा में मतदाता दिवस पर जागरुकता रैली सह संकल्प सभा का आयोजन, एक मतदाता को धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रकार के लोभ लालच से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.

गगनभेदी नारों से गुंजायमान हुआ हिलसा प्रखंड परिसर, ज़िला आइकॉन भी हुए शामिल.

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  हिलसा ( नालंदा ) राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्थानीय प्रखंड परिसर से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई जिसमें प्रखंड कर्मियों के अलावे बीएलओ, समाजसेवी एवं मतदाताओं ने हिस्सा लिया. इसके पूर्व लोगों के बीच बीडीओ राजदेव रज़क द्वारा मतदाता दिवस पर सामूहिक संकल्प दिलाया गया. मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चुनाव आयोग के ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने वोटरों से कहा कि लोकतंत्र में पूरी तरह आस्था रखकर ही देश का
कल्याण सम्भव है.

एक मतदाता को धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रकार के लोभ लालच से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. सशक्त वोटर से ही राष्ट्र को मज़बूती मिलेगी. रैली के दौरान लोगों ने “ पहले हम मतदान करेंगे, बाद में कोई काम करेंगे” , हम हैं मतदाता राष्ट्र के निर्माता जैसे दर्जनों गगनभेदी नारे लगाकर जागरुकता अभियान चलाया. इस अवसर पर बीडीओ श्री रजक के अलावे अमरेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अशोक कुमार सुमन,सतीश कुमार, दर्जनो बीएलओ समेत कई मतदाता शामिल थे.

Other Important News