October 18, 2024

#Nalanda: हिलसा में डा. मानव ने बच्चों को दिलाया नशामुक्ति का संकल्प ….. जानिए

 

 

 

 

हिलसा में डा. मानव ने बच्चों को दिलाया नशामुक्ति का संकल्प …..

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) नशामुक्ति दिवस के अवसर पर रविवार को समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने बच्चों को जीवन में कभी भी नशे का सेवन नहीं करने का सामूहिक संकल्प दिलाया . पटेल नगर स्थित आदर्श सर्वोदय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशा नाश का घर है जो हंसते – खेलते परिवार को बुरी तरह बर्वाद कर देता है . नशे की लत में आदमी जानवर की तरह व्यवहार करने लगता है .

 

 

आजकल कम उम्र के बच्चे भी गुटखा खैनी, सिगरेट, शराब, ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों की चपेट में आने लगे हैं जो काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है . डा. मानव ने बताया कि तम्बाकू जानलेवा होता है . मुँह का कैंसर इतना ख़तरनाक हो जाता है कि लोगों की जान तक चली जाती है . शिक्षाविद सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, राज किशोर प्रसाद ने कहा कि जन जागरुकता अभियान चलाकर ही नशे पर पूरी तरह पाबंदी लगायी जा सकती है . प्रशासन को भी सख़्त कदम उठाने होंगे ताकि नौजवानों के भविष्य को बचाया जा सके . इस दौरान कार्यक्रम में शामिल दर्जनों किशोर – किशोरियों ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया .

 

 

Other Important News